अपडेटेड 6 September 2025 at 19:11 IST
Bigg Boss 19: सक्सेस मिलते ही बदल गए अनु मलिक! अमाल ने अपने परिवार के बारे में किया बड़ा खुलासा, चाचा को 'भूखा शेर' क्यों कहा?
Bigg Boss 19: सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक इस समय बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। घर में उनको अपने मलिक परिवार के बारे में बात करते देखा गया है। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि अनु मलिक के सक्सेस ने उनके पिता डब्बू मलिक को पीछे धकेल दिया। इसी वजह से परिवार में गहरी दरार आ गई। अमाल के इन खुलासों ने इंडस्ट्री के साथ दर्शकों के बीच भी हलचल मचा दी है।
अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में अपने परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि उनके पिता डब्बू मलिक और चाचा अनु मलिक के बीच सालों से रिश्ते ठीक नहीं हैं।
Image: Xअमाल मलिक ने बताया कि जब अनु मलिक इंडस्ट्री में काफी सफलता पा चुके थे, तो उन्होंने अपने ही भाई डब्बू मलिक को पीछे छोड़ दिया था। इसी वजह से परिवार में दरार पड़ गई।
Image: XAdvertisement
सिंगर ने बताया कि फैमिली इवेंट्स में अनु मलिक और उनके बच्चे उनके परिवार को नजरअंदाज करते थे। वो हाय, हैलो तक भी नहीं करते थे।
Image: Xअमाल ने अपने चाचा अनु मलिक को 'भूखा शेर' बताया। उनका कहना है कि अनु मलिक काम को लेकर इतने जुनूनी थे कि सिर्फ खुद की सक्सेस ही देखना चाहते थे।
Image: XAdvertisement
उन्होंने साफ कहा कि जहां उनके माता-पिता और अनु मलिक अब भी किसी हद तक जुड़े हुए हैं, वहीं उनके बच्चों के बिल्कुल भी अच्छे रिश्ते नहीं हैं।
Image: instagramअमाल द्वारा किए गए इन खुलासों ने फैंस को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग मलिक परिवार की इस अनसुनी कहानी पर अपनी-अपनी राय भी शेयर कर रहे हैं।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 19:11 IST