अपडेटेड 1 December 2024 at 10:41 IST
बेटी के साथ फुटबॉल मैच देखने पहुंचे आलिया-रणबीर, पापा जैसी जर्सी पहन राहा ने लूट ली सारी लाइमलाइट
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं जिसकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं।
रणबीर कपूर 30 नवंबर को अपनी पत्नी आलिया और लाडली राहा संग फुटबॉल मैच देखने गए थे। फुटबॉल मैच के ग्राउंड में राहा अपनी मां आलिया संग खूब मस्ती करती देखी गईं।
कपूर खानदान की प्रिंसेस राहा अपने पापा रणबीर संग ट्विनिंग करती नजर आईं। राहा ब्लू कलर की जर्सी के साथ डेनिम कैरी किए दिखीं। राहा की जर्सी पर उनका नाम और 6 नंबर प्रिंटेड था। 6 राहा की बर्थ डेट है।
Image: InstagramAdvertisement
रणबीर ने नीले रंग की जर्सी और जींस पहनी थी। साथ ही एक ब्लैक कलर की कैप सिर पर लगा रखी थी। इस लुक में एक्टर हैंडसम लगे। आलिया ने व्हाइट टैंक टॉप, ब्लैक जिपर और जींस कैरी की, जिसमें वह स्टनिंग दिखीं।
Image: Social Mediaरणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। राहा की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया।
Image: Social MediaAdvertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 December 2024 at 09:51 IST