अपडेटेड 27 April 2025 at 14:56 IST
पहलगाम में भारतीयों को मारने वाले आतंकियों पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, केसरी-2 के डायलॉग से किया अटैक
अक्षय ने थिएटर में पहलगाम हमले का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे आतंकियों की कायराना हरकत को लेकर उनके गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2'को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर अचानक मुंबई के थिएटर में पहुंचे जहां उन्होंने दर्शकों को सरप्राइज कर दिया।
Image: Instagramआर माधवन के साथ थिएटर में पहुंचे एक्टर ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यवश, आज भी हम सभी के दिलों में वो गुस्सा फिर से जागा है। आप जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं।'
Advertisement
उन्होंने आगे कहा,'हम आतंकियों को एक ही बात कहना चाहेंगे जो मैंने इस फिल्म में कही है। ये कहकर उन्होंने माइक दर्शकों की तरफ किया। इसके बाद सभी ने फिल्म का पाकिस्तान को गाली देने वाला डायलॉग बोला।
अक्षय आतंकी हमले पर रिएक्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि 'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है।'
Image: XAdvertisement
अक्षय की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अर्ली ट्रेंड के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन 2.2 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 59.32 करोड़ रुपये हो गया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 14:56 IST