अपडेटेड 14 September 2025 at 22:08 IST
Ajey vs Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार से टकराने को तैयार हैं परेश रावल, बोले- अपने ही लोग हैं…
Ajey vs Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहली है सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' तो दूसरी है अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’।
19 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर कई धमाकेदार फिल्में दस्तक दे रही हैं। इनमें से एक है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी'।
Image: youtube'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' में सीनियर एक्टर परेश रावल भी नजर आएंगे जो सीएम योगी के गुरू महंत अवैद्यनाथ का रोल निभा रहे हैं।
Image: youtubeAdvertisement
अब उन्होंने बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ से क्लैश होने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने गलाटा इंडिया से बातचीत में कहा- “सब हमारे ही लोग हैं। सबकी फिल्म चले”।
Image: youtubeपरेश का मतलब केवल ‘जॉली एलएलबी 3’ से ही नहीं, बल्कि उसी दिन रिलीज हो रही अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ से भी था।
Image: instagramAdvertisement
बात करें 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' की तो इसका निर्देशन रवीन्द्र गौतम ने किया है। इस फिल्म में सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी ने निभाया है।
Image: samratcineindia-Instagram/Screen grabPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 22:07 IST