अपडेटेड 12 July 2025 at 15:52 IST

सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद करीना कपूर की कार पर भी हुआ था 'अटैक', डर गई थीं बेबो, फिर क्या हुआ?

Saif Ali Khan Attack: इस साल 16 जनवरी को पूरी फिल्म इंडस्ट्री सन्न रह गई जब सैफ अली खान पर चाकू से कई बार हमला हुआ। अब रोनित रॉय ने खुलासा किया है कि करीना कपूर की कार पर भी अटैक हुआ था।

Follow :  
×

Share


1/7

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर आधी रात को एक चोर घुस आया था और अपने बेटे जेह को बचाने के चक्कर में एक्टर ही चोर के हमले का शिकार हो गए। इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Image: republic/instagram
2/7

इसके बाद सैफ की सुरक्षा की जिम्मा रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को सौंपा गया जिन्होंने अब हिंदी रश से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सैफ पर हमले के बाद करीना की कार पर भी हमला हुआ। 

Image: X
Advertisement
3/7

करीना को कोई चोट नहीं आई थी लेकिन वो काफी सहम गई थीं। ये तब की बात है जब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे थे। करीना भी घर लौट रही थीं जब उनकी कार पर अटैक हुआ। 

Image: X
4/7

वहां मीडिया बहुत थी तो लोग गाड़ी के करीब आ गए थे जिससे कार थोड़ी हिल गई थी। फिर बेबो ने रोनित से सैफ को घर लाने के लिए कहा। जब सैफ घर पहुंचे तो एजेंसी ने पहले से ही सिक्योरिटी का इंतजाम कर रखा था।

Image: X
Advertisement
5/7

रोनित ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने कपल के घर का मुआयना किया था और पाया कि वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। उनकी सलाह पर अब सैफ ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

Image: X
6/7

गौरतलब है कि हमले के बाद सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई। पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद, उनकी रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का ब्लेड का टुकड़ा निकाला गया था। 

Image: Instant Bollywood
Advertisement
7/7

इस हमले से पटौदी खानदान काफी हिल गया है। करीना कपूर खान ने पैपराजी से उनके बेटों तैमूर और जेह की तस्वीरें ना खींचने की रिक्वेस्ट की है। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 15:52 IST