अपडेटेड 5 July 2025 at 09:10 IST
Metro in Dino: आदित्य-सारा की 'मेट्रो इन दिनों' की कैसी रही बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत? ओपनिंग डे पर मचाया धमाल या हुई फेल?
Metro in Dino Box Office Collection: कई बड़े सितारों से सजी अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी। आदित् -सारा की फिल्म को कैसी मिली बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत? आइए जानते हैं फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन...
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म आखिरकार 4 जुलाई को रिलीज हुई, जिसे लोगों के मिक्स रिव्यू मिलते नजर आए।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। आदित्य-सारा के अलावा मूवी का हिस्सा नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार भी हैं।
Image: XAdvertisement
'मेट्रो इन दिनों' साल 2007 में इरफान खान- कोंकणा सेन शर्मा की 'लाइफ इन अ... मेट्रो' का सीक्वल है। हालांकि इस मल्टीस्टारर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत रही।
Image: Sara Ali Khan/Instagramजी हां, 'मेट्रो इन दिनों' का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ का कारोबार ही कर पाई है।
Image: InstagramAdvertisement
'मेट्रो इन दिनों' का बजट 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। ऐसे में पहले दिन फिल्म का कलेक्शन औसत से भी कम है। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
Image: X'मेट्रो इन दिनों' ऐसे समय में रिलीज हुई जब कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है। पिछले हफ्ते काजोल की 'मां' रिलीज हुई थी, जो ठीक-ठाक परफॉर्म करती नजर आई।
Image: XAdvertisement
'मां' ने अपने पहले हफ्ते 26.5 करोड़ रुपये कमा लिए थे। वहीं दूसरे शुक्रवार यानी आंकड़े दिन काजोल की यह फिल्म 1 करोड़ की कमाई कर पाई। ऐसे में फिल्म ने अबतक 27.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
दूसरी ओर 20 जून को रिलीज हुई आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने 2 हफ्तों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ के आसपास का कारोबार कर डाला।
Advertisement
'सितारे जमीन पर' अब भी अच्छी खासी कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार (4 जुलाई) को 2.38 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 137.79 करोड़ पर पहुंच गई है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 09:10 IST