अपडेटेड 1 July 2025 at 22:53 IST

‘हां मैं रिलेशनशिप में हूं…’; अनन्या पांडे से कथित ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को फिर हुआ प्यार? खुद किया खुलासा

Aditya Roy Kapur: आदित्य रॉय कपूर की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है। एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम अनन्या पांडे के साथ जोड़ा गया था।

Follow :  
×

Share


1/6

मीडिया के गलियारों में ऐसी गपशप थी कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर काफी समय तक मजबूत रिलेशनशिप में थे लेकिन 2024 में उनका कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया था।

Image: Instagram
2/6

आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में दर्शकों को पहली बार आदित्य और सारा अली खान की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

‘मेट्रो इन दिनों’ में एक सीन होता है जिसमें सारा ने आदित्य को ‘कमिटमेंट से भागने वाला बच्चा’ बताया। हाल ही में, फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में एक्टर से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल पूछा गया।

Image: Instagram
4/6

आदित्य से फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के एक प्रमोशनल इवेंट में पूछा गया कि क्या वो इस समय किसी को डेट कर रहे हैं जिसकी उन्होंने पुष्टि भी की। हालांकि, कुछ और सोचने से पहले एक्टर का जवाब जान लीजिए।

Image: X
Advertisement
5/6

आदित्य रॉय कपूर ने डेटिंग के सवाल पर जवाब देते हुए कहा- “अभी मैं ‘मेट्रो इन दिनों’ के साथ रिलेशनशिप में हूं। प्लीज देखें। उसके बाद हम बात करेंगे”। यानि एक्टर ने फिर इस सवाल का घुमा-फिराके जवाब दिया।

Image: Varinder Chawla
6/6

‘मेट्रो इन दिनों’ 2007 की हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। फिल्म को टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस के तहत बनाया गया है। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 22:53 IST