अपडेटेड 27 November 2024 at 13:12 IST

Aditi-Siddharth: पहले मंदिर में शादी, अब किले में की रॉयल वेडिंग, लाल लहंगे में सुंदर लगीं अदिति

Aditi Rao Hydari-Siddharth: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपनी शादी के दो महीने बाद अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं जिनसे आप नजरें नहीं हटा पाएंगे।

Follow :  
×

Share


1/5

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना के एक 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी। उसके बाद उन्होंने जयपुर के अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में भी सात फेरे लिए।

Image: @aditiraohydari
2/5

तेलंगाना के मंदिर में सादगी से शादी रचाने के बाद अदिति राव हैदरी ने रॉयल अंदाज में राजस्थान में फिर से वेडिंग सेरेमनी की है। बता दें कि अदिति खुद एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।

Image: @aditiraohydari
Advertisement
3/5

दूसरी शादी के लिए अदिति ने ट्रेडिशनल रेड लहंगा पहना था जिसे उन्होंने कुंदन ज्वेलरी के साथ पेयर किया। उन्होंने झुमके, शीश पट्टी, गले में हार और उंगलियों में कई सारी अंगूठियां पहनी थीं।

Image: @aditiraohydari
4/5

वहीं, दूसरी तरफ दूल्हे राजा सिद्धार्थ ने आइवरी सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने गले में मोतियों की माला भी पहनी हुई थी।

Image: @aditiraohydari
Advertisement
5/5

अदिति ने अपने हाथों में वहीं चांद वाली मेहंदी लगा रखी थी जो उन्होंने अपनी टेंपल वेडिंग के लिए लगाई थी। अब दूसरी शादी कपल ने पहले ही की थी या अभी की है, ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। 

Image: @aditiraohydari

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 November 2024 at 13:12 IST