अपडेटेड 25 July 2025 at 20:47 IST

कौन हैं Saiyaara में वाणी के Ex के किरदार में नजर आए एक्टर? इस सीन को शूट करने में कांपे थे हाथ, कई सीरीज में किया काम

Saiyaara Movie: मोहित सूरी की 'सैयारा' में अधिकतर नए चेहरे नजर आए, जिनके बारे में फैंस जानने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म की वाणी बत्रा के एक्स महेश अय्यर के किरदार में दिखे एक्टर ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। जानते हैं कौन है वो एक्टर जिन्होंने इस रोल को निभाया?

Follow :  
×

Share


1/9

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने तो सैयारा में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। साथ ही फिल्म के ब्लॉबस्टर बनने के बाद चर्चाओं में बने हुए हैं एक्टर शान आर ग्रोवर भी। 

Image: Instagram
2/9

सैयारा में शान ने वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के एक्स का किरदार निभाया, जो उसे प्यार में धोखा देता है। वैसे तो फिल्म में उनका रोल नेगिटिव है, लेकिन तब भी उन्होंने दमदार एक्टिंग से वो छा गए। 

Image: Instagram
Advertisement
3/9

शान ने दिल्ली के मॉडल स्कूल से पढ़ाई की और फिर वो मुंबई आ गए। यहां उन्होंने एक कॉलेज में एडमिशन लिया। 'सनम तेरी कसम' में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। 

Image: Instagram
4/9

उन्होंने ‘सैयारा’ के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। शान कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ‘दस जून की रात’, ‘रूहानियत’ और ‘नोबलमैन’ जैसी सीरीज में काम किया। 

Image: Instagram
Advertisement
5/9

एक्टर के तौर पर बड़े ब्रेक के लिए शान पिछले 5 साल से लगातार ऑडिशन दे रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 1000 से भी ज्यादा ऑडिशन दिए। देर-सवेर ही उनकी मेहनत रंग लाई।

Image: Instagram
6/9

हालांकि शान के लिए सैयारा में महेश अय्यर का किरदार निभाना आसान नहीं था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि किस तरह सैयारा का एक सीन करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था। 

Image: Instagram
Advertisement
7/9

इस सीन में उन्हें वाणी को गलत तरीके से छुना था। शान ने बताया कि महेश के कैरेक्टर में घुसने में उन्हें दिक्कत हुई। पार्टी सीन में वाणी को टच करने वाले सीन में 20 टेक लिए। 

Image: Instagram
8/9

शान ने कहा कि अहान मुझे देख हंस रहा था कि मैं अनीत को टच नहीं कर पा रहा था। मैं गैंगस्टर, टेररिस्ट का रोल निभा सकता हूं, लेकिन लड़कियों के साथ बुरा होना नहीं आता।

Image: Instagram
Advertisement
9/9

एक्टर ने कहा कि मोहित सर की वजह से मैं ये किरदार निभा पाया। मोहित ने उनकी बहुत मदद की। 

Image: Instagram

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 July 2025 at 20:45 IST