अपडेटेड 7 July 2025 at 10:00 IST
आमिर खान ने रखा विष्णु-ज्वाला की बेटी का प्यारा सा नाम, गोद में लेकर हुए इमोशनल, रोती मां को भी संभाला; PHOTOS
Vishnu Vishal- Jwala Gutta’s Daughter name ceremony: तमिल एक्टर विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बेटी की नामकरण सेरेमनी में आमिर खान शामिल हुए। आमिर ने ही उनकी बेटी का नाम रखा। इस दौरान वो रोती हुई मां को भी संभालते नजर आए।
तमिल एक्टर विष्णु विशाल और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर में हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी। 22 अप्रैल को दोनों पेरेंट्स बने हैं। उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया।
Image: Instagramबेटी के जन्म के बाद हुई नामकरण सेरेमनी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान शामिल हुए। विष्णु और ज्वाला की बेटी का नाम किसी और ने ही नहीं आमिर ने ही रखा।
Image: InstagramAdvertisement
आमिर ने उनकी नन्ही परी का प्यारा सा नाम 'मीरा' रखा। नामकरण सेरेमनी में जब ज्वाला की आंखों से आंसू झलक आए, तो एक्टर उन्हें संभालते भी नजर आए।
Image: Instagramइंस्टाग्राम पर ज्वाला गुट्टा ने बेटी की नामकरण सेरेमनी की खास तस्वीरें शेयर करते हुए आमिर खान के लिए खास नोट भी लिखा। वो लिखती हैं, “हमारी ‘मीरा’! इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता।”
Image: InstagramAdvertisement
उन्होंने आगे लिखा, “आमिर, आपके बिना यह सफर असंभव होता। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। हमारी बेटी को सुंदर नाम के लिए धन्यवाद।”
Image: Instagramज्वाला ने जो तस्वीरें शेयर की उसमें आमिर उनकी बेटी को गोद में लिए निहारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्टर ने उनकी फैमिल संग फोटोज भी क्लिक कराई।
Advertisement
एक तस्वीर में नामकरण सेरेमनी में ज्वाला को रोते हुए देखा जा सकता है। उनकी आंखों से आंसू झलक आए। तब आमिर ने उन्हें संभाला। वहीं एक तस्वीर में वो खुद भावुक होते नजर आए।
Image: Instagramविष्णु और ज्वाला अप्रैल 2021 में एक छोटे से इंटीमेट फंक्शन में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले दोनों करीब दो साल तक रिलेशनशिप में रहे।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 10:00 IST