अपडेटेड 24 June 2025 at 07:39 IST
Sitaare Zameen Par: शानदार वीकेंड के बाद मंडे टेस्ट में कैसा रहा आमिर खान की फिल्म का हाल, पास या फेल?
Sitaare Zameen Par: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला वीकेंड शानदार रहा। 3 दिन में फिल्म ने करीब 60 करोड़ कमा लिए। अब मंडे टेस्ट में फिल्म का हाल कैसा रहा? 'सितारे जमीन पर' पास हुआ या फेल? जानते हैं...
'सितारे जमीन पर' फिल्म से आमिर खान 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। उनका यह कमबैक शानदार रहा। 'सितारे जमीन पर' को बढ़िया रिव्यूज मिल रहे हैं। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है।
'सितारे जमीन पर' फिल्म के पहले दिन शानदार रहे। फिल्म को अच्छी खासी ओपनिंग मिली और फिर पॉजिटिव रिव्यू के बाद इसका कलेक्शन बढ़ता ही गया।
Advertisement
सितारे जमीन पर की असली परीक्षा मंडे टेस्ट यानी सोमवार की कमाई की थी। जानते हैं मंडे टेस्ट में फिल्म का हाल कैसा रहा?
पहले तीन दिन में फिल्म ने खूब नोट छापे। Sacnilk के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 10.7 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन डबल हो गया।
Advertisement
शनिवार (21 जून) को फिल्म ने 20.2 करोड़ का कलेक्शन कर डाला। संडे फिल्म की कमाई और बढ़ गई। तीसरे दिन यानी रविवार (22 जून) को फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये कमाए।
इसके बाद अब बात फिल्म के पहले सोमवार की करें तो 'सितारे जमीन पर' के कलेक्शन में गिरावट आई है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मंडे (23 जून) को फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Advertisement
भले ही वीकेंड के बाद फिल्म का कलेक्शन गिरा हो, लेकिन सोमवार के हिसाब से इसका परफॉर्मेंस अच्छा माना जा रहा है। कुल 4 दिनों में फिल्म 66.65 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई है।
'सितारे जमीन पर' 90 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। अगर फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से बढ़ती रही, तो ये जल्द ही अपना बजट निकाल लेगी।
Image: XPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 07:39 IST