अपडेटेड 30 April 2024 at 20:06 IST

'चाचा विधायक हैं हमारे' में रॉनी के किरदार में छाए Zakir Khan, बोले- ये रोल मेरी पर्सनैलिटी से...

Zakir Khan ने कहा कि मैं उसके किरदार से कई स्तरों पर जुड़ा हुआ हूं। स्थितियों से निपटने के उसके दृष्टिकोण से लेकर प्रियजनों के साथ बंधन तक और कैसे वह हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है।

'चाचा विधायक हैं हमारे' में जाकिर खान | Image: IANS

Zakir Khan in Chacha Vidhayak Hain Humare: अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहे 'चाचा विधायक हैं हमारे' के तीसरे सीजन में रॉनी के रूप नजर आने वाले कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उनकी रियल और रील पर्सनालिटी काफी मिलती-जुलती है।

अपने किरदार को लेकर जाकिर ने कहा, "अगर मुझे रॉनी के किरदार को समझाना हो तो, मैं कहूंगा कि उसका इरादा सही है, लेकिन तरीका गलत है। वह इन दो पहलुओं को संतुलित करने की कोशिश करता है। मैं रॉनी के किरदार से जुड़ा हूं। रियल और रील पर्सनालिटी के बीच काफी समानताएं हैं। मैं उसके किरदार से कई स्तरों पर जुड़ा हुआ हूं। स्थितियों से निपटने के उसके दृष्टिकोण से लेकर प्रियजनों के साथ बंधन तक और कैसे वह हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है।''

जाकिर ने कहा, "इस नए सीजन में दर्शक उसकी असफलताओं, विश्वासघातों और वह उनसे कैसे उबरता है, देखेंगे। मेरा मानना है कि यह बदलाव ही इस सीजन को वास्तव में खास बनाता है, और हर कोई इसे देखने का आनंद उठाएगा।"

शो में अमृता खानविलकर, अलका अमीन, व्योम शर्मा, वीनस सिंह और कुमार वरुण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है।

यह भी पढ़ें: आंखों में 'कजरा मोहब्बत वाला' लगाकर करीना ने कराया फोटोशूट, फैंस बोले- असली मस्तानी

 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 20:06 IST