अपडेटेड 27 August 2023 at 22:03 IST

The Freelancer के लिए कश्मीरा परदेशी ने की कड़ी मेहनत, लेकिन उन्हें एक बुक न पढ़ने की दी गई थी सलाह

द फ्रीलांसर सीरीज एक बुक ‘टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है। एक्ट्रेस कश्मीरा परदेशी ने बताया कि उन्हें यह बुक न पढ़ने को कहा गया था। 

Follow :  
×

Share


The Freelancer Actress Kashmira Pardeshi | Image: self

सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में और सीरीज हमेशा ही दर्शकों को आकर्षित करते हैं। पिछले कुछ समय में कई ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनमें आतंकवाद के काले चेहरे को बेनकाब किया गया। जल्द ही एक और सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक किताब ‘टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है। सीरीज में लीड रोल प्ले कर रहीं कश्मीरा परदेशी का कहना है कि उन्हें यह किताब न पढ़ने को कहा गया था। 

खबर में आगे पढ़ें…

  • टिकट टू सीरिया बुक पर बेस्ड है द फ्रीलांसर 
  • भारतीय लड़की के रेस्क्यू ऑपरेशन की दिखाई जाएगी कहानी
  • मोहित रैना के अपोजिट हैं कश्मीरा परदेशी 

आतंकवाद की काली सच्चाई फिर होगी बयां

द फ्रीलांसर की कहानी आतंकवाद, आईएसआईएस और सीरिया के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। अविनाश कामत (मोहित रैना) एक लड़की को आतंकियों से छुड़ाने की जद्दोजहद करते नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस कश्मीरा परेदशी इस सीरीज में आलिया नाम की लड़की का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। 

सीरीज के लिए कश्मीरा ने की मेहनत

कश्मीरा ने बताया कि उन्होंने इस सीरीज के लिए काफी मेहनत की, जिससे उन्हें आलिया के कैरेक्टर में ढलने में मदद मिली। उन्होंने यह भी बताया कि जिस बुक पर ये किताब आधारित है, उन्होंने वह किताब बहुत बाद में पढ़ी, क्योंकि उन्हें किताब न पढ़ने को कहा गया था। 

कई डॉक्यूमेंट्रीज और स्टोरीज से कश्मीरा ने ली प्रेरणा

कश्मीरा ने बताया कि उन्होंने उन परिवारों पर बनी बहुत सारी डॉक्यूमेंट्रीज देखी, जिन्होंने आईएसआईएस का सामना किया। साथ में उन लड़कियों के बारे में पढ़ा, जो सीरिया गईं या उन्हें अपहरण करके वहां पर ले जाया गया। कश्मीरा ने कहा, “मैंने काबुलीवाला की पत्नी सुष्मिता बनर्जी के बारे में पढ़ा और मलाला की बहुत सारी कहानियां पढ़ी, जो बहुत प्रेरणादायक है।”

यह भी पढ़ें- तो क्या महेश बाबू को मिली थी ‘पुष्पा’? Allu Arjun ने जीता नेशनल अवॉर्ड तो वायरल हुआ ट्वीट

1 सितंबर को रिलीज होगी सीरीज 

द फ्रीलांसर एक वेब सीरीज है जो सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें एक भारतीय लड़की के रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। यह सीरीज 1 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया है। मोहित रैना और कश्मीरा परदेशी के अलावा सुशांत सिंह और अनुपम खेर भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

यह भी पढ़ें- Jaane Jaan: OTT पर छाने को करीना कपूर तैयार, First Look में जानें क्यों आ गई हेलन की याद! 

इनपुट: IANS

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 27 August 2023 at 22:01 IST