अपडेटेड 19 November 2025 at 07:31 IST

The Family Man 3 में धड़कनें बढ़ाएंगे 'पाताल लोक' के हाथीराम, जयदीप अहलावत-मनोज बाजपेयी का टशन देखने के लिए फैंस बेकरार; कैसा होगा किरदार?

The Family Man 3: द फैमिली मैन 3 में कई नए किरदारों की एंट्री हुई हैं, जिसमें 'पाताल लोक' के हाथीराम यानी एक्टर जयदीप अहलावत भी शामिल हैं। सीरीज में जयदीप रुक्मा के किरदार में दिखेंगे, जो श्रीकांत तिवारी से अलग है। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी।

Follow :  
×

Share


The Family Man 3 | Image: Youtube

The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की स्पाई थ्रिलर 'द फैमिली मैन' के अगले सीजन का इंतजार अब खत्म होने को है। 'द फैमिली मैन 3' 21 नवंबर को रिलीज होने को तैयार हैं। सीरीज में श्रीकांत तिवारी फिर नई और पहले से भी ज्यादा खतरनाक साजिश में फंसे नजर आएंगे। वहीं, 'पाताल लोक' के हाथीराम यानी एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज में एंट्री से रोमांच और बढ़ गया है। द फैमिली मैन 3 में जयदीप की धमाकेदार एंट्री हुई है, जिसमें वो रुक्मा नाम के एक विलेन का किरदार निभाकर श्रीकांत तिवारी को तगड़ा टक्कर देंगे।

राज और डीके की सीरीज 'द फैमिली मैन' के पहले दो सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया है। अब सीरीज का तीसरा पार्ट आ रहा है, जिसको लेकर जबरदस्त हाईप देखने मिल रही है।

तीसरे सीजन में काफी कुछ होगा अलग

इस सीजन में काफी कुछ अलग और नया देखने मिलेगा। इस बार श्रीकांत तिवारी का मिशन नॉर्थ-ईस्ट में पहुंच गया है। वहीं, इस सीजन में कई नए किरदार भी दिखेंगे, जिसमें जयदीप अहलावत की एंट्री से तो डबल धमाल मचेगा। साथ ही साथ इस सीजन में एक्ट्रेस निमरत कौर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

श्रीकांत तिवारी और रुक्मा का होगा आमना-सामना

बात जगदीप के रोल की करें तो वो रुक्मा नाम के एक खलनायक के किरदार में दिखेंगे, जिससे श्रीकांत तिवारी का सामना होगा। दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने मिला था। सीरीज के बीते दिनों आए ट्रेलर में जयदीप अहलावत की झलक देखने मिलती, जिसमें लंबे बालों में ड्रग स्मगलर बने उनका लुक भी काफी दमदार लगा।

सीरीज में रुक्मा का किरदार श्रीकांत तिवारी से एकदम उल्टा होगा। जहां श्रीकांत एक जासूस होने के साथ अपने परिवार को भी बचाने की कोशिश करता है, वहीं रुक्मा परिवार को अलग रखता है। वो एक ऐसा इंसान है जो दिखने में काफी कठोर लगता है, लेकिन अपने अंदर भावनाओं से लड़ रहा है।

कैसे हुई सीरीज में जयदीप अहलावत की एंट्री?

जयदीप अहलावत की सीरीज में एंट्री से फैंस में द फैमिली मैन 3 को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। हाल ही में अपने रोल को लेकर एक्टर खुलकर बात करते नजर आए। जगदीप ने बताया कि कैसे एक फोन कॉल से उनकी इस सीरीज में एंट्री हुई।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना एक फोन कॉल से शुरू हुआ। अचानक एक दिन डीके का फोन आया और उन्होंने कहा कि वे तीसरे सीजन को पिछले दोनों सीजन से बड़ा, दमदार और अलग बनाना चाहते हैं। बातचीत में उन्होंने मेरे साथ कहानी का बेसिक स्ट्रक्चर डिस्कस किया। मैं तुरंत इस दुनिया की ओर खींचता गया। मुझे ऐसा लगा कि यह कहानी नई होने के साथ मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका देगी, जो अब तक मैंने नहीं किया है।

जगदीप ने आगे कहा कि राज और डीके जैसी टैलेंटेड क्रिएटर जोड़ी और मनोज बाजपेयी जैसा कलाकार हो तो किसी भी एक्टर के लिए ‘हां’ कहना काफी आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Miss Universe 2025 में मनिका विश्वकर्मा से पूछा गया सुष्मिता सेन जैसा सवाल, 22 साल की मॉडल के जवाब ने लूटी लाइमलाइट

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 07:31 IST