अपडेटेड 20 November 2025 at 20:52 IST
The Family Man 3 में होगा ‘फर्जी’ का क्रॉसओवर? विजय सेतुपति के कैमियो की खबर, बड़ी दिलचस्प मोड़ लेगी कहानी
The Family Man 3-Farzi Crossover: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें विजय सेतुपति कथित तौर पर कैमियो करने वाले हैं।
The Family Man 3-Farzi Crossover: मनोज बाजपेयी की स्पाई थ्रिलर 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन कल यानि 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस वेब सीरीज ने बेहद कम समय में दर्शकों के बीच कल्ट का स्टेटस हासिल कर लिया है। अब रिलीज के एक दिन पहले सीरीज को लेकर कुछ ऐसी दिलचस्प जानकारी सामने आई है जिसे जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
बॉलीवुड हंगामा की माने तो, मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति कैमियो करने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि विजय ने अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर सीरीज ‘फर्जी’ में माइकल वेदनायगम का किरदार निभाया था।
'द फैमिली मैन 3' में होगा ‘फर्जी’ का क्रॉसओवर?
बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि “विजय सेतुपति तीसरे सीजन में एक स्पेशल अपीयरेंस करेंगे। वह बहुचर्चित शो ‘फर्जी’ (2023) के माइकल वेदनायगम की भूमिका को दोहराने वाले हैं। वह केवल कुछ मिनटों के लिए ही दिखाई देंगे, लेकिन ये काफी एंटरटेनिंग होने वाला है और कहानी के लिए भी काफी जरूरी है। इसके अलावा, हीरो श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के साथ भी उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जाएगी।”
आपको बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ की तरह, ‘फर्जी’ का निर्देशन भी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके उर्फ राज-डीके ने किया है। ये दोनों ही वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि राज-डीके ने ‘फर्जी’ के साथ ‘द फैमिली मैन 3’ का क्रॉसओवर किया है जिसे लेकर महीनों से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
The Family Man x Farzi के लिए उत्साहित फैंस
पहले ‘फर्जी’ में ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ के किरदार चेल्लम सर (उदय महेश) को दिखाया गया था। इतना ही नहीं, शाहिद कपूर की सीरीज में श्रीकांत तिवारी ने भी अपनी आवाज दी थी। ऐसे में अब विजय सेतुपति का 'द फैमिली मैन 3' में कैमियो करने की खबर से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 20:52 IST