अपडेटेड 29 May 2024 at 11:30 IST
'सचिव जी' से पीछे नहीं मंजू देवी, Panchayat 3 के लिए वसूली मोटी फीस; जानिए स्टार कास्ट की कमाई
Star Cast Fees: मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने पंचायत 3 के लिए मोटी फीस ली है।
Panchayat 3 Star Cast Fees: जितेंद्र शर्मा की वेब सीरीज 'पंचायत 3' की आखिरकार अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई। फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। पंचायत 3 आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। चारों ओर इसके चर्चे हो रहे हैं। पंचायत 3 एक बार फिर लोगों का दिल जीत रही है। लोगों को ये सीरीज काफी पसंद आ रही है। सचिव जी से लेकर प्रह्लाद चा हर किरदार की खूब तारीफ कर रहे हैं।
ऐसे में जब पंचायत 3 चारों ओर सुर्खियों में बनी हुई है। आइए जान लेते हैं पंचायत 3 की स्टार कास्ट की फीस। मंजू देवी से लेकर प्रधान जी और सचिव जी को कितनी फीस मिली, आपको बता देते हैं...
सचिव जी ने वसूली सबसे ज्यादा फीस
सबसे पहले बात करते हैं सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र कुमार की, जो पंचायत सीरीज का बेहद अहम हिस्सा है। जितेंद्र कुमार इस रोल में छा गए हैं। लोग उनके किरदार को काफी पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स बताती है कि पंचायत के पहले सीजन के हिट होने के बाद जितेंद्र ने अपनी फीस 250% बढ़ा दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पंचायत 3 में हर एपिसोड के लिए उन्हें 70 हजार रुपये मिले हैं। यानी उन्होंने पूरे सीजन के लिए 5 लाख 60 हजार रुपए की फीस चार्ज की।
नीना गुप्ता ने भी मोटी फीस
मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने पंचायत 3 के लिए मोटी फीस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीना ने शो के हर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए फीस ली यानी 8 एपिसोड के लिए उन्हें 4 लाख रुपए मिले।
दूसरे स्टार कास्ट की फीस
हाइएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में तीसरा नाम है रघुबीर यादव का, जिन्होंने प्रधान पति का रोल निभाया है। बताया जाता है कि शो के हर एपिसोड के लिए रघुबीर को 40 हजार रुपए मिले है। उन्हें इस सीजन के लिए कुल 3 लाख 20 हजार रुपये की फीस चार्ज की है।
इसके अलावा सीरीज में चंदन रॉय की फीस को लेकर भी जानकारी सामने आई है। चंदन जिन्होंने पंचायत में विकास का किरदार निभाया, उन्हें हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये मिले हैं। इस तरह चंदन ने पंचायत में कुल एक लाख 60 हजार रुपये की कमाई की। हालांकि पंचायत 3 की स्टार कास्ट की फीस को लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि 28 मई से अमेजन प्राइम पर पंचायत का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। सीरीज के पहले दो सीजन सुपरहिट रहे। अब फैंस तीसरे पार्ट को भी काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 May 2024 at 10:49 IST