अपडेटेड 26 December 2023 at 17:41 IST
मारधाड़, गाली गलौज और बहुत कुछ... हेडफोन लगाकर बंद कमरे में देखने लायक हैं ये OTT वेब सीरीज
OTT Web Series: अगर आप मारधाड़, गाली गलौज के दीवाने हैं तो आप ये वेब सीरीज देख सकते हैं।
OTT Web Series: इंटरनेट के जमाने में बहुत कम लोग हैं जो फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करते हैं। आजकल ज्यादातर लोग मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेफॉर्म का सहारा लेते हैं। इतना ही नहीं लोग बस घर बैठकर अपने फोन, लैपटॉप इत्यादि में अपनी मनपसंद वेब सीरीज या फिल्म का लुत्फ उठाते हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- क्या आपने देखी है ये वेब सीरीज?
- मिलेगा हर तरह का मसाला
- बोल्डनेस की हैवी डोज हैं ये सीरीज
ओटीटी पर आप जहां फैमिली कंटेंट वाली फिल्म और वेब सीरीज देख सकते हैं, वहीं इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज भी हैं जिनमें बोल्ड कंटेंट की भरमार है। अब जाहिर सी बात है कि आप ऐसी वेब सीरीज को फैमिली के साथ बैठकर तो बिल्कुल नहीं देख सकते हैं। हालांकि अगर आप कभी ऐसी वेब सीरीज देखना चाहें तो चलिए हम आपको यहां बता देते हैं कि ये बोल्ड कंटेंट वेब सीरीज कौन-कौन सी है।
मिर्जापुर
गाली-गलोज,मारधाड़ समेत कई बोल्ड सीन्स से भरपूर 'मिर्जापुर' आपको खूब पसंद आने वाली है। ये वेब सीरीज फैमिली के बीच बैठकर देखने लायक बिल्कुल नहीं है। इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 'मिर्जापुर' में पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे कई मंझे हुए कलाकार शामिल है।
आश्रम
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' बाबा राम-रहीम के जीवन पर आधारित है। इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स समेत कई तरह के क्रिमिनल कंटेंट की भरमार है। इस वेब सीरीज को कानों में हेडफोन और दरवाजे में कुंडी लगाने के बाद ही अकेले में देखें। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
सेक्रेड गेम्स
अगर आपने 'सेक्रेड गेम्स' नहीं देखी तो क्या देखा? नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज टॉप वेब सीरीज की लिस्ट में शुमार है। इसमें आपको क्राइम, सस्पेंस, एक्शन, थ्रिलर के साथ-साथ बोल्डनेस का तड़का भी मिलेगा। कलाकारों की बात की जाए तो इसमें पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान समेत कई बेहतरीन कलाकार हैं।
बुलेट्स
बोल्ड कंटेंट वाली वेब सीरीज की लिस्ट में 'बुलेट्स' का नाम भी शामिल है। इस वेब सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इस एक्शन-एडवेंचर सीरीज में एक्ट्रेस सनी लियोनी हैं। ऐसे में आपको ये फिल्म बंद कमरे में अकेले देखनी चाहिए।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 26 December 2023 at 17:41 IST