अपडेटेड 27 December 2024 at 14:44 IST

Gunaah 2: रोमांच का डोज होगा हाई... दूसरे सीजन के साथ लौट रही OTT सीरीज गुनाह, इस दिन होगी रिलीज

निर्देशक ने कहा कि नया सीजन सिर्फ बदले और धोखे के बारे में नहीं है। यह कहानी सीमाओं को तोड़ती है और नए अनुभव के साथ रोमांच, चुनौतियां पेश करती है।

gunaah 2 release date | Image: IANS

Gunaah 2 OTT Release Date: एक्शन-ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज 'गुनाह' दूसरे सीजन के साथ वापसी को तैयार है। दावा है कि इस सीजन में रोमांच का डोज हाई होगा।

सीरीज में गश्मीर महाजनी, सुरभि ज्योति, दर्शन पांड्या और शशांक केतकर अहम भूमिका में हैं।

शो के बारे में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले गश्मीर महाजनी ने कहा, " ‘गुनाह’ सीजन 2 में अभिमन्यु का सफर असाधारण है। इस बार संघर्ष अधिक गहरे हैं और उसकी कमजोरियां उजागर हुई हैं, यह दिखाना चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों रहा।"

उन्होंने आगे कहा, "इस सीजन में रिश्तों के बीच होने वाले खटपट और बड़े फैसलों को दिखाया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक उसके किरदार की जटिलताओं और भावनात्मक गहराई के साथ खुद को जोड़ पाएंगे।“

तारा का किरदार निभाने वाली सुरभि ज्योति ने कहा, " पहले सीजन ने तारा की दुनिया से उसके संघर्ष, उसके रिश्ते और उसकी पसंद से दुनिया को परिचित कराया। लेकिन सीजन 2 बिल्कुल नए स्तर पर है।

ज्योति ने बताया, "दूसरे सीजन में तारा को ऐसी परिस्थितियों में डाल दिया जाता है, जो चुनौतियों से भरी है। अभिमन्यु के साथ उसके रिश्ते काफी संवेदनशील हैं। मुझे लगता है कि जिसने भी कभी प्यार किया है या फिर अपराधबोध से जूझा है वो इससे जुड़ सकता है। मैं दर्शकों तक ये पहुंचाने को उत्साहित हूं। यह सीजन भावनात्मकता के साथ आश्चर्य से भरा है।“

निर्देशक अनिल सीनियर ने कहा, “ नया सीजन सिर्फ बदले और धोखे के बारे में नहीं है। यह कहानी सीमाओं को तोड़ती है और नए अनुभव के साथ रोमांच, चुनौतियां पेश करती है। मैं सीजन 2 को लेकर बहुत उत्साहित हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।" 'गुनाह' सीजन 2, 3 जनवरी, 2025 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह को क्यों कहा गया 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर'? जब संजय बारू की किताब से देश में आ गया था सियासी भूचाल

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 14:44 IST