अपडेटेड 26 January 2023 at 20:11 IST

Maharana Pratap पर आधारित नई वेब सीरीज का ऐलान, OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगी ‘महाराणा’ की शौर्य गाथा

Republic Day के शुभ अवसर पर Maharana Pratap के जीवन पर आधारित नई वेबसीरीज का ऐलान कर दिया गया है।

Follow :  
×

Share


pc: disneyplushotstar | Image: self

Web Series on Maharana Pratap: मेवाड़ की शान महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता के कई किस्से इतिहास में दर्ज है। आज भी उनका नाम भारत के सबसे साहसी, महापराक्रमी और शूरवीर योद्धाओं में लिया जाता है। फिल्मों और सीरियल्स में भी महाराणा प्रताप के चरित्र और पराक्रम को दिखाया जा चुका है। अब उनके ऊपर एक नई वेब सीरीज आने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। महाराणा प्रताप पर आधारित वेबसीरीज का टाइटल 'महाराणा' रखा गया है। 

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी अपमकिंग वेब सीरीज का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में एक अभिनेता महाराणा प्रताप की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उन्होंने युद्ध भूमि में पहने जाने वाली वेशभूषा पहनी है और साथ में भाला लिया हुआ है। वे थोड़ा नीचे झुकते है और धरती माता से मिट्टी उठाकर अपने मस्तक पर लगाते हैं। ऐसा लग रहा है मानो वे जंग में जाने की तैयारी कर रहे हो। पोस्ट के कैप्शन में लिखा-

 “मिट्टी से जुड़े थे। मिट्टी के लिए लड़े थे। देखिए महाराणा प्रताप की असीम बहादुरी की कहानी”

इस वेब सीरीज का पोस्टर काफी रोचक लग रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस पीरियड ड्रामा फिल्म में जबरदस्त ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। एक भव्य सेटअप फिल्म में देखने को मिलेगा। इतिहास से संबधित फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती है, क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें भारत के महान शूरवीरों को करीब से जानने का मौका मिलता है। नितिन चंद्रकांत देसाई द्वारा यह वेब सीरीज बनाई जा रही है। 

मेवाड़ की शान थे महाराणा प्रताप

भारतीय इतिहास के महान योद्धाओं की बात जब भी होती है तो उसमें महाप्रतापी, महा तेजस्वी मेवाड़ के महाराज महाराणा प्रताप का नाम जरूर लिया जाता है। वे शस्त्र और शास्त्र दोनों में ही पारंगत थे। महाराणा प्रताप की तलवार का वजन 45 किलो तक बताया जाता है। महाराणा प्रताप जब युद्ध में जाते थे तो 72 किलो का कवच छाती पर पहनते थे। उनके भाले का वजन 80 किला का था। जबकि महाराणा प्रताप का अपना वजन 110 किलो था।

महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे, जो हमेशा अपने साथ 2 तलवारें रखा करते थे। एक अपने लिए और एक अपने दुश्मन के लिए। यदि उन्हें कोई निहत्था दुश्मन नजर आता तो पहले उसे वे तलवार देते और उसके बाद उससे युद्ध करते थे। महाराणा प्रताप की मां जयवंता बाई ने उन्हें नसीहत दी थी कि कभी निहत्थे शत्रु पर वार मत करो और अपनी मां की बात का महाराणा प्रताप ने आजीवन पालन किया। कहा जाता है कि महाराणा प्रताप की मौत पर मुगल बादशाह अकबर की आंखों से भी आंसू टपक पड़े थे।

यह भी देखे- Special Ops से लेकर The Family Man तक, देशभक्ति से भरी इन वेब सीरीज के साथ मनाएं Republic Day

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 26 January 2023 at 20:07 IST