अपडेटेड 24 October 2021 at 00:13 IST

Mirzapur Season 2 ने पूरा किया एक साल, रसिका दुग्गल ने अपने किरदार को किया याद

मोस्ट पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर सीरीज मिर्जापुर 2 सीजन (Mirzapur 2 season) को आज पूरा एक साल हो गया है।

Follow :  
×

Share


IMAGE: INSTAGRAM/ @YEH HAI MIRZAPUR/ PR | Image: self

मोस्ट पॉपुलर क्राइम-थ्रिलर सीरीज मिर्जापुर 2 सीजन (Mirzapur 2 season) को आज पूरा एक साल हो गया है। वहीं इस मौके पर अभिनेत्री रसिका दुग्गल (Rasika Duggal) ने सीरीज में अपनी भूमिका बीना त्रिपाठी (Bina Tripathi) के बारे में बात की। सीरीज में रसिका का किरदार आकर्षण, बुद्धिमत्ता और अनुकूलन की क्षमता से भरा हुआ है। इसमें उन्होंने कालीन भैया की पत्नी की भूमिका निभाई है।

वहीं रसिका दुग्गल ने कहा,  'मिर्जापुर सीजन 2 से जुड़े सभी कलाकारों को इस शो के एक साल पूरे होने के अवसर पर ढेर सारी बधाईयां। यदि कोई सीरीज लोगों के जहन में लंबे समय तक रह जाए, तो इसका मतलब यह है कि उसका कंटेंट काबीले तारीफ है।'  उन्होंने आगे कहा कि  बीना त्रिपाठी की यह भूमिका सत्ता की कठपुतली की डोर संभालती है, और मेरे लिए यह किरदार निभाना रचनात्मक रूप से एक समृद्ध यात्रा रही है। बीना वह सब कुछ है जो मैं नहीं हूं और यह किरदार निभाने में बहुत मजा आया है। दर्शकों के बीच बीना के रूप में याद किया जाना भी बहुत अच्छा लगता है।'

इसे भी पढ़ें : गुजरात: CM भूपेंद्र पटेल ने ITBP की साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी; ट्वीट कर बताया पल को ऐतिहासिक

इसे भी पढ़ें : Google Meet ने रोल आउट किया नया फीचर, अब होस्ट को मिलेगा ऑडियो और वीडियो को अपनी मर्जी से बंद करने का फीचर

मेकर्स ने किरदार के हर एक पहलू को अच्छी तरह से बनाया हैं ताकि रसिका को सीजन 2 में फिर से देखने का उत्साह बरकरार रहे। बीना सीरीज की उन महिलाओं में शामिल हैं जो जीत को आसान बना देती हैं। साथ ही मजबूत इरादों वाली, बीना का तेज-तर्रार होना और पितृसत्तात्मक परिवार में अपनी एक अलग जगह रखती है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स अब जल्दी ही मिर्जापुर सीजन 3 लेकर आएंगे, हालांकि, अभी अपकमिंग सीजन के बाकि जानकारी नहीं दी गई हैं। 

इसे भी पढ़ें : OMG 2 FIRST Look: भगवान शिव का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार; शूटिंग शुरू करते ही शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर

बता दें, मिर्जापुर -2 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग ने एक्टिंग की है। इसके अलावा इसमें विजय वर्मा, प्रियांशु पेंदौली, और ईशा तलवार भी है।

इसे भी पढ़ें : CoWIN Vaccination Certificate: विदेश यात्रा के लिए CoWIN पोर्टल ने जारी किया सर्टिफेकेट, ऐसे करें डाउनलोड
 

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 24 October 2021 at 00:13 IST