अपडेटेड 20 March 2024 at 18:11 IST
'भूल तो नहीं गए हमें...' Mirzapur 3 का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट, कौन होगा कुर्सी का दावेदार
अमेजन प्राइम की बहुचर्चित वेब सीरीज Mirzapur 3 का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। अब देखना ये होगा कि कुर्सी का दावेदार कौन होता है।
Mirzapur 3 First Look Out: ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली या यूं कहें की राज करने वाली बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन को लेकर फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, लंबे समय से इस वेब सीरीज के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। मेकर्स ने मिर्जापुर 3 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। जिसके बाद मिर्जापुर वेब सीरीज लवर्स की धड़कनें बढ़ गई हैं और अब बस इसके रिलीज होने का इंतजार है।
मिर्जापुर वेब सीरीज का प्रीमियर 2018 में हुआ था। जो सुपरहिट रही है। इसके बाद इसका दूसरा सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था। जिसके बाद से लोगों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। जो साढ़े तीन साल बाद खत्म होने जा रहा है। अब मिर्जापुर 3 की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। साथ ही 19 मार्च को एक कार्यक्रम के दौरान सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो भी जारी कर दिया गया है।
मिर्जापुर 3 की आधिकारिक घोषणा
19 मार्च 2024 दिन मंगलवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने कई सारी वेब सीरीज की आधिकारिक घोषणा की है, जिसमें मिर्जापुर 3 का नाम भी शामिल है। जिसका फर्स्ट लुक जारी होते ही सोशल मीडिया पर भौकाल काट रहा है।
सत्ता की कहानी बयां करती हैं मिर्जापुर 3
Mirzapur 3 के जारी किए गए पोस्टर में देखा जा सकता है, कि सिंहासन में आग लगी हुई है और नीचे कई लाशें बिछी हैं। पोस्टर देखकर साफ पता चलता है कि यह सत्ता की कुर्सी की कहानी को बयां कर रही हैं। वहीं पोस्टर को देखकर अब फैंस ये जानने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं कि आखिर ये कुर्सी किसे मिलने वाली है।
Mirzapur 3 में ये सितारे निभाएं मुख्य किरदार
Mirzapur 3 में मुख्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुमन शर्मा, प्रियांशु पैन्यूली, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग और मनुऋषि चड्ढा नजर आएंगे। हालांकि पोस्टर के साथ रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 18:01 IST