अपडेटेड 18 October 2021 at 19:20 IST

Squid Game: कौन हैं इंडियन एक्टर अनुपम त्रिपाठी? नेटफ्लिक्स शो ने रातों-रात बना दिया स्टार

Squid Game: अनुपम त्रिपाठी (Anupam Tripathi) इन दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ में अपने रोल को लेकर काफी फेमस हो रहे हैं।

| Image: self

Squid Game: अनुपम त्रिपाठी (Anupam Tripathi) इन दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ में अपने रोल को लेकर काफी फेमस हो रहे हैं। उन्होंने शो में एक पाकिस्तानी व्यक्ति अली की भूमिका निभाई है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक्टर का जन्म भारत में हुआ था लेकिन अब वह साउथ कोरिया में रहते हैं। 

बता दें कि ‘स्क्विड गेम’ एक साउथ कोरियन सीरीज है जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। लोगों को शो का कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है और यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर वेब सीरीज जमकर ट्रेंड कर रही है और दिन पर दिन इसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है।

कौन हैं ‘स्क्वीड गेम’ के अनुपम त्रिपाठी उर्फ ​​अली?

अनुपम त्रिपाठी ने लोकप्रिय शो में अली की भूमिका निभाई थी। अली एक पाकिस्तानी प्रवासी होता है जिसे बहुत कम समय में अपनी पत्नी और बच्चे की खातिर पैसा कमाने की जरूरत होती है। एक्टर ने हाल ही में अपने रोल और इसकी लोकप्रियता पर Variety को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि वह शो के बाद एक ‘सेंसेशन’ बन जाएंगे। उन्होंने 17 सितंबर को शो के प्रीमियर वाले दिन को याद किया और खुलासा किया कि कैसे शाम 4 बजे तक उनकी जिंदगी ‘नॉर्मल’ थी लेकिन शाम 5 बजे ही इतनी ‘बदल’ गई।

एक्टर ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें शुरू में संगीत में रुचि थी जब तक कि वे स्पार्टाकस (Spartacus) के एक स्टेज प्रोडक्शन में शामिल नहीं हो गए, जिसमें उन्होंने एक गुलाम की भूमिका निभाई थी। वह चार साल तक एक थिएटर ग्रुप का भी हिस्सा रहे हैं जिसका जिक्र दिवंगत शाहिद अनवर (Shahid Anwar) ने किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें थिएटर करते वक्त काफी अच्छा लगा क्योंकि इसमें उन्हें दर्शकों के सामने जाकर खुद को व्यक्त करने का मौका मिलता था।

एक्टर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) में जाना चाहते थे जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री को नसीरुद्दीन शाह, इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे टैलेंटिड स्टार्स दिए हैं। हालांकि, एक्टर को कोरिया नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स (Korea National University of the Arts) में आर्ट्स मेजर एशियन स्कॉलरशिप (Arts Major Asian scholarship) के बारे में पता चल गया था। फिर वह टेस्ट पास कर और स्कॉलरशिप हासिल करने के बाद वहां चले गए। उन्होंने बताया कि कैसे अलग-अलग भाषा होने के कारण बातचीत में उन्हें काफी दिक्कत होती थी। हालांकि, उन्होंने दो साल से भी कम समय में इसमें महारत हासिल कर ली। अपनी ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने ओड टू माई फादर, डिसैंडेंट ऑफ द सन और स्पेस स्वीपर जैसी फिल्मों में काम किया। एक्टर ने अपने अल्मा मेटर में एक्टिंग में मास्टर्स डिग्री के लिए भी अप्लाई किया है और एक और स्कॉलरशिप पा ली।

पिछले साल की शुरुआत में एक कोरियाई कास्टिंग एजेंसी (Korean casting agency) ने एक्टर से संपर्क किया था। उन्होंने उन्हें एक टेप भेजा और फिर वह ऑडिशन के लिए जाने लगे। उसके बाद, उन्हें स्क्वीड गेम में रोल मिल गया और उन्होंने शो के निर्देशक ह्वांग डोंग-ह्युक (Hwang Dong-Hyuk) से मुलाकात की। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे रोल के लिए वह ‘सही बॉडी शेप’ में नहीं थे जिसके लिए उनके दोस्त ने उनकी मदद की। फिर उन्होंने 2020 में शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी और दावा किया कि टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। उन्होंने शो के सेट के बारे में भी बताया और कहा कि वे 'काफी ग्रैंड और मैजिकल' थे।

ये भी पढ़ेंः Squid Game: साउथ कोरियन सीरीज के एक एपिसोड ने बढ़ाई आम इंसान की मुश्किलें, Netflix उठाएगा ये कदम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 October 2021 at 19:20 IST