अपडेटेड 12 May 2024 at 16:32 IST
Heeramandi: कैंसर में उबरते हुए की शूटिंग, मनीषा कोइराला ने बताया सबसे मुश्किल सीन, बोलीं- 12 घंटे..
Manisha Koirala ने कहा कि मैं कभी सोच भी नहीं सकती थीं कि कैंसर और 50 साल का होने के बाद, मेरा जीवन में दूसरा फेज इस तरह से आएगा।
Manisha Koirala on Heeramandi: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला नेटफ्लिक्स पर आईं हीरामंडी: द डायमंड बाजार में मल्लिका जान का किरदार निभाकर चारों ओर चर्चाओं में हैं। इस रोल में दमदार एक्टिंग से मनीषा ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया।
हालांकि 53 साल की मनीषा के लिए इस किरदार को निभाना किसी भी तरह से आसान नहीं था। वह कैंसर से उबरी रही थीं और तब भी उन्होंने हीरामंडी में शानदार काम किया। मनीषा ने अब मल्लिका जान बनने की अपनी कहानी को साझा किया है और बताया कि कैसे यह उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुईं।
मनीषा ने फैंस के साथ साझा किए जज्बात
मनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फैंस के साथ अपने जज्बात साझा किए। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं कभी सोच भी नहीं सकती थीं कि कैंसर और 50 साल का होने के बाद, मेरा जीवन में दूसरा फेज इस तरह से आएगा। इसकी दो वजहें हैं।
मनीषा कोइराला ने आगे लिखा, "हीरामंडी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा है। एक 53 साल के एक्टर के तौर पर जिसे एक हाई-प्रोफाइल वेब सीरीज में एक लीड रोल मिला। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैं ओटीटी प्लेटफार्म और बदलती ऑडियन्स की प्रोफाइल की बदौलत बेमतलब की भूमिकाएं निभाने में नहीं फंसी रहीं। आखिरकार मुझे फीमेल एक्टर्स, तकनीशियनों और दूसरे प्रोफेशनल्स को एक ऐसे माहौल में वो सम्मान मिलने लगा, जो लंबे समय से नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें अच्छे रोल के साथ अच्छा काम भी मिल रहा है। मनीषा ने खुद को भाग्यशाली बताया कि वह इस बदलते और विकसित होते दौर का हिस्सा बनी हैं।
‘शूटिंग से पहले परेशान थीं कि…’
एक्ट्रेस ने हीरामंडी में अपने रोल को लेकर मिल रही तारीफों को लेकर कहा कि आज जब मुझे इतनी सारी प्रशंसाएं मिल रही हैं, तो मैं उन डाउट्स और चिंताओं को याद करने से खुद को नहीं रोक पा रही, जो मुझे तब परेशान करती थीं। जब मैं शूटिंग शुरू करने वाली थीं, तब भी खूंखार कैंसर से उबर रही थीं। मैं परेशान थीं कि क्या मेरा शरीर इतना मजबूत होगा कि मैं इस बिजी शूटिंग शेड्यूल, भारी भरकम ड्रेस और गहनों को संभाल सकूं। इतनी बारीकियों और जोर लगाने की जरूरत वाली भूमिका को निभा सकूंगी।
‘फाउंटेन सीन के दौरान 12 घंटे तक…’
इस दौरान मनीषा कोइराला ने हीरामंडी के सातवें एपिसोड के उस फाउंटेन सीन का भी जिक्र किया, जिसमें वह पानी में भीगीं थीं। उन्होंने इस सीक्वेंस को शारीरिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण बताया। मनीषा ने कहा कि इस सीन के लिए मुझे 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक पानी के फव्वारे में डूबे रहना पड़ा था। मेरी लिमिट्स को इस सीन में बखूबी टेस्ट किया।
मनीषा ने बताया कि वैसे तो संजय लीला भंसाली ने ये तय किया था कि पानी गर्म और साफ होना चाहिए, लेकिन कुछ ही घंटों में ये गंदा हो गया। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के दूसरे मेंबर्स, सिनेमैटोग्राफर और आर्ट डायरेक्टर्स टीम भी काम करने के लिए पानी में उतर रहे थे। उन्होंने लिखा कि मेरे शरीर का रोम-रोम गंदे पानी में भीग गया था। शूटिंग के आखिर तक मैं थक गई थी, फिर भी इसे कर मुझे अपने दिल में गहरी खुशी महसूस हुई। मनीषा ने कहा कि इस दौरान मेरी बॉडी ने तनाव को सहा। मुझे पता था कि मैंने एक मुश्किल टेस्ट पास कर लिया है।
मनीषा ने आगे उन लोगों को मैसेज दिया जो यह सोचते हैं कि आपका समय आया और चला गया। उन्होंने कहा कि चाहे वह उम्र, बीमारी या किसी झटके के कारण हो, कभी हार न मानें! आप कभी नहीं जानते कि किस मोड़ के आसपास क्या आपका इंतजार कर रहा होगा।
बता दें कि संजय लीला भंसाली की हीरामंडी वेब सीरीज का एक मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है। इसमें मनीषा कोईराला के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 16:32 IST