अपडेटेड 2 May 2024 at 16:45 IST

Panchayat 3: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सामने आई रिलीज डेट, जानें कब बैठेगी फुलेरा गांव में 'पंचायत'

OTT: मेकर्स ने पंचायत की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने से पहले फैंस के साथ 'लौकियां हटाने' का एक अनोखा खेल भी खेला, जिसे लेकर लोग काफी चिढ़ गए थे।

Follow :  
×

Share


पंचायत 3 रिलीज डेट | Image: Instagram, IMDB

Panchayat 3 Release Date Announced: जितेंद्र कुमार अपनी वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। सीरीज की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट आखिरकार हो गई है। मेकर्स ने बता दिया है कि पंचायत 3 इसी महीने रिलीज होने वाली है।

पंचायत के अबतक दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। दोनों ही सीजन को फैंस का खूब प्यार मिला। लोगों ने इसे काफी पसंद किया। फैंस पिछले दो सालों से पंचायत के सीजन 3 के इंतजार में है, जो खत्म होने वाला है। 28 मई 2024 को पंचायत का सीजन 3 अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रहा है।

मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ की अनाउंसमेंट

मेकर्स ने पंचायत 3 का नया पोस्टर जारी कर इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है। पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "आपने सारी लौकियां हटा दीं, हम आपका रिवार्ड अनलॉक कर देते हैं। पंचायत सीजन 3 प्राइम पर 28 मई से।"

फैंस के साथ खेला लौकियां हटाने का खेल

हालांकि मेकर्स ने पंचायत की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने से पहले फैंस के साथ 'लौकियां हटाने' का एक अनोखा खेल भी खेला, जिसे लेकर लोग काफी चिढ़ गए थे और मेकर्स पर बरसते नजर आ रहे हैं। मेकर्स ने फैंस को पंचायत 3 की रिलीज डेट जानने के लिए उन्हें लौकियां हटाने का टास्क दिया था। वहीं जब स्क्रीन से लौकियां हटाई गई तो डेट सामने नहीं आई, जिससे फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था। हालांकि इस खेल को खेलने के बाद मेकर्स ने अब रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

पंचायत वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार के साथ नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सान्विका और कई सितारों लीड रोल में नजर आते हैं। पंचायत गांव की आम जिंदगी की झलक को बड़े ही खूबसूरती से लोगों के सामने लेकर आती है, जिस वजह से ये लोगों के दिलों तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है। देखना तो ये होगा कि जिस तरह से फैंस ने पंचायत के पहले दो सीजन पर अपना खूब प्यार बरसाया, वैसे ही तीसरे सीजन को भी पसंद करते हैं और तीसरे सीजन में मेकर्स क्या नई और अनोखी कहानी पेश करते हैं।

यह भी पढ़ें: 'परिवार के साथ नहीं हुआ न्याय...' इम्तियाज अली पर क्यों भड़की अमर सिंह चमकीला की बेटी?

 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 May 2024 at 16:45 IST