अपडेटेड 7 May 2024 at 13:32 IST

'उनकी टांगों से…',जब सोनाक्षी संग इंटिमेट सीन करने से पहले सेट पर आ गईं उनकी मां, घबरा गए थे इंद्रेश

Indresh Malik Sonakshi Sinha: ‘हीरामंडी’ में ट्रांस किरदार निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने सोनाक्षी सिन्हा संग किए एक इंटिमेट सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

इंद्रेश मलिक,सोनाक्षी सिन्हा | Image: X

Indresh Malik Sonakshi Sinha: ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) रिलीज के समय से ही लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। लाहौर के हीरामंडी की तवायफों पर बनी इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकारों ने गजब का काम किया है। अब सीरीज में ट्रांस किरदार निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने सोनाक्षी संग किए एक इंटिमेट सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

इंद्रेश मलिक टीवी और फिल्मों की दुनिया का एक बड़ा चेहरा हैं। भंसाली की डेब्यू सीरीज ‘हीरामंडी’ ने उनकी लोकप्रियता में और चार चांद लगाने का काम किया है। सीरीज में फरीदन बनी सोनाक्षी संग उनका एक सीन था जिसे करते समय उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई थी। ऐसा क्यों, आइए बताते हैं।

सोनाक्षी सिन्हा संग इंटिमेट सीन को लेकर डरे हुए थे इंद्रेश 

इंद्रेश मलिक ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में उस्ताद जी नाम के एक क्वियर इंसान का रोल किया था। सीरीज में एक सीन आता है जब सोनाक्षी का किरदार अपने पैरों से उनका सिर पकड़ता है। इस सीन के वक्त सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा सेट पर मौजूद थीं। इंद्रेश मलिक ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

मलिक ने बताया कि कैसे पूनम के सेट पर होने की वजह से वो सोनाक्षी संग ये सीन करने में हिचकिचा रहे थे। हालांंकि, दबंग स्टार ने उन्हें शांत कराया और कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है। जो करना होगा, वो खुद कर लेंगी। 

मेल कैरेक्टर के साथ इंटिनेट सीन पर भी बोले इंद्रेश 

इंद्रेश का एक इंटिनेट सीन जेसन शाह के साथ भी था। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली परफेक्शनिस्ट हैं और जब तक सीन परफेक्ट नहीं होता, वो आगे नहीं बढ़ते। चूंकि इस सीन में इंद्रेश को एक आदमी के साथ रोमांस करना था इसलिए वह थोड़ा परेशान थे। हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि शूटिंग से एक घंटे पहले ही उनकी और जेसन की सीन को लेकर बात हो गई थी और यही कारण है कि एक ही टेक में ये शूट भी हो गया था।

ये भी पढ़ेंः भांजी को मिले लाइमलाइट इसलिए ऋचा को कर दिया दूर? वायरल वीडियो देख भंसाली पर खूब भड़के फैंस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 May 2024 at 13:32 IST