अपडेटेड 23 February 2024 at 14:57 IST

धमाकेदार वीकेंड के लिए हो जाएं तैयार, OTT पर आज रिलीज हो रहीं ये सीरीज और फिल्में, नोट करें लिस्ट

OTT Releases On 23rd February: ओटीटी पर फिल्में और शोज देखने वालों के लिए आज का दिन बेहद शानदार होने वाला है।

Follow :  
×

Share


मलाइकोट्टई वालिबन | Image: Malaikottai Vaaliban

OTT Releases On 23rd February: ओटीटी के जमाने में लोग थिएटर्स से ज्यादा घर पर ही सुकून से फिल्म या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। इसमें न ज्यादा खर्च लगता है और न ही आपको थिएटर तक जाने की कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

अब अगर आप भी ओटीटी पर मूवीज या शोज देखने के शौकीन हैं तो आपको धमाकेदार वीकेंड के लिए तैयार हो जाना चाहिए। जी हां, आज यानी शुक्रवार, 23 फरवरी को ओटीटी पर एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। ऐसे में ओटीटी लवर्स के लिए ये वीकेंड तो काफी शानदार गुजरने वाला है।

तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन-फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।

ओटीटी पर आज रिलीज हो रही हैं ये वेब सीरीज

कैन आई टेल यू अ सीक्रेट

'कैन आई टेल यू अ सीक्रेट' एक अंग्रेजी भाषी वेब सीरीज है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर सकते हैं।

थ्रू माय विंडो 3

'थ्रू माय विंडो 3' एक स्पेनिश लवस्टोरी है। जो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

द इंद्रानी मुखर्जी स्टोरी

'द इंद्रानी मुखर्जी स्टोरी' वेब सीरीज इंद्राणी मुखर्जी पर बेस्ड है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

अवतार द लास्ट एयरबेंडर

'अवतार द लास्ट एयरबेंडर' एक फेंटेसी बेस्ड अंग्रेजी वेब सीरीज है। जिसमें बेहतरीन ग्राफिक्स और एक्शन देखने को मिलेंगे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

पोचर

'पोचर' एक क्राइम वेब सीरीज है। जिसमें निमिषा सजायन और रोशन मैथ्यू हैं। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

ओटीटी पर आज रिलीज हो रही हैं ये फिल्में

स्कूल डेज

'स्कूल डेज' एक कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे आप Namma Flix पर बिंज वॉच कर सकते हैं।

सॉ एक्स

'सॉ एक्स' एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर आपके रोंगड़े खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म को आप अंग्रेजी भाषा में लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर देख सकते हैं।

मिया कल्पा

'मिया कल्पा' अमेरिका के एक कानून पर बेस्ड थ्रिलर फिल्म है। इस अंग्रेजी फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सिंगापुर सैलून

कॉमेडी थ्रिलर तमिल फिल्म 'सिंगापुर सैलून' आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। इस फिल्म को फिल्म डायरेक्टर गोकुल ने लिखा है और डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है।

मलाइकोट्टई वालिबन

मलयाली फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' को आप हॉट स्टार पर बिंज वॉच कर सकते हैं। इसमें एक्टर मोहन लाल डबल रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

बामाकलपम-2

'बामाकलपम-2' तेलुगु भाषा की डार्क क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। जिसे आप AHA पर देख सकते हैं।

 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 23 February 2024 at 12:01 IST