अपडेटेड 3 September 2023 at 16:36 IST

The Freelancer: जबरदस्त स्टोरी, शानदार एक्टिंग, IMDb पर 8.5 रेटिंग, फिर भी फैंस को मेकर्स से क्यों है शिकायत?

द फ्रीलांसर सीरीज के पहले सीजन के 4 एपिसोड्स रिलीज कर दिए गए हैं। शानदार स्टोरीऔर अच्छी रेटिंग के बाद भी फैंस को मेकर्स से एक शिकायत है।  

Follow :  
×

Share


The Freelancer First Season Release in 2 Parts | Image: self

‘स्पेशल ओप्स’ और ‘बेबी’ जैसे थ्रीलर प्रोजेक्ट्स से दर्शकों का दिल जीतने वाले नीरज पांडे एक नई सीरीज लेकर आए हैं। ‘द फ्रीलांसर’ एक सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को फैंस की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कहानी हो या स्टार्स की एक्टिंग, हर चीज को दर्शक परफेक्ट बता रहे हैं। अच्छा काम करने के बावजूद फैंस को मेकर्स से एक शिकायत है। 

खबर में आगे पढ़ें…

  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई द फ्रीलांसर
  • दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा पहला सीजन
  • केवल 4 एपिसोड्स रिलीज होने पर फैंस है निराश

क्या है कहानी?

द फ्रीलांसर सीरीज में मोहित रैना, अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज आईएसआईएस और सीरिया के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इसमें आतकंवाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर कड़ा प्रहार किया गया है। अविनाश कामत (मोहित रैना) एक फ्रीलांसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिन्हें भारतीय लड़की आलिया (कश्मीरा परदेशी) को सीरिया से हिंदुस्तान लाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

IMDb पर सीरीज को मिली शानदार रेटिंग्स

यह सीरीज सीधे दर्शकों के दिलों में उतर रही है। अनुपम खेर भी यूं तो लीड रोल में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मोहित रैना की हो रही है। लोगों का कहना है कि मेकर्स ने मोहित रैना के टैलेंट को अभी तक ठीक तरह से नहीं पहचाना है। इस सीरीज को IMDb पर 8.5 रेटिंग्स मिली है। लेकिन फैंस को शिकायत है कि अभी इस सीरीज के केवल 4 ही एपिसोड्स रिलीज किए गए हैं। 

दो पार्ट्स में रिलीज होगा पहला पार्ट

द फ्रीलांसर के पहले सीजन को मेकर्स ने दो पार्ट्स में रिलीज करने का फैसला किया है। पहले सीजन में कुल 7 एपिसोड्स हैं, जिनमें से अभी सिर्फ 4 ही रिलीज किए गए हैं। अन्य तीन एपिसोड्स नवंबर मं रिलीज किए जा सकते हैं। 4 एपिसोड्स पूरे होने के बाद एक बेहद रोचक सस्पेंस के साथ मेकर्स ने कहानी खत्म की है। फैंस का कहना है कि इस तरह का सस्पेंस बनाकर मेकर्स ने ठीक नहीं किया।

यह भी पढ़ें- नीरज पांडे ने शेयर की ‘The Freelancer’ से जुड़ी रोचक जानकारी, बताया कैसे आई सीरीज में असली जान

सोशल मीडिया पर यूजर्स जता रहे नाराजगी

सोशल मीडिया पर यूजर्स मेकर्स के प्रति अपनी शिकायत जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘केवल 4 एपिसोड्स रिलीज किए गए हैं। अगले एपोसड्स के लिए इंतजार करना पड़ेगा।’ दूसरे शख्स ने लिखा, ‘यह बहुत निराशजनक है कि क्लाइमैक्स देखने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।’ एक अन्य यूजर का कहना है कि सीरीज बहुत शानदार है, लेकिन सिर्फ 4 एपिसोड्स से मन नहीं भरा। इसके अलावा भी यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि ये शिकायत असल में शिकायत नहीं, बल्कि सीरीज के प्रति फैंस का प्यार ही है।

यह भी पढ़ें- The Freelancer आ गया है, रहस्य और रोमांच का लेवल चरम पर, ISIS के नापाक इरादों को बेनकाब करती है सीरीज

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 3 September 2023 at 16:33 IST