अपडेटेड 17 February 2024 at 21:34 IST

Indrani Mukherjee पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर लगेगी रोक? CBI ने किया कोर्ट का रुख

CBI ने मुंबई की एक विशेष अदालत में अर्जी देकर शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

Follow :  
×

Share


Indrani Mukherjee पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर लगेगी रोक | Image: netflix_in

Indrani Mukherjee Documentary Series: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत में अर्जी देकर शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी पर बनी वृत्तचित्र श्रृंखला पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरीड ट्रुथ’ नाम से बनी वृत्तचित्र श्रृंखला में 25 वर्षीय बोरा के लापता होने की कहानी बताई गई है और इसका प्रीमियर 23 फरवरी को स्ट्रीमिंग मंच नेटफ्लिक्स पर होना है।

CBI ने याचिका में कही ये बातें

लोक अभियोजक सी.जे. नंदोडे के जरिये दायर अर्जी में सीबीआई ने अदालत से कहा कि ‘‘नेटफ्लिक्स द्वारा वृत्तचित्र में आरोपी व्यक्तियों और मामले से जुड़े व्यक्तियों को दिखाने पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया जाए और मामले की सुनवाई पूरी होने तक इसका प्रसारण नहीं किया जाए।’’

मामले पर 20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस. पी.नाइक निम्बाल्कर ने नेटफ्लिक्स इंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय की है। 

इंद्राणी पर अप्रैल 2012 में अपनी 24 वर्षीय बेटी शीना बोरा की अपने तत्कालीन चालक श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप है। बोरा, इंद्राणी के पूर्व पति से उत्पन्न संतान थी। बोरा का जला हुआ शव रायगढ़ जिले के जंगल से मिला था। मामले का खुलासा 2015 में तब हुआ जब श्यामवर राय ने एक अन्य मामले में हुई गिरफ्तारी में पूछताछ के दौरान बोरा की हत्या की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें… Astrology: घर की इस दिशा को माना जाता है राहु-केतु का स्थान, भूलकर भी नहीं रखना चाहिए ये सामान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 21:34 IST