अपडेटेड 23 February 2024 at 09:46 IST
'छोटी सरदारनी' फेम Shivangi Verma ओटीटी पर करेंगी डेब्यू, म्यूजिकल लव स्टोरी में आएंगी नजर
Shivangi Verma: टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ओटीटी की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।
Shivangi Verma: 'छोटी सरदारनी' फेम अभिनेत्री शिवांगी वर्मा म्यूजिकल लव स्टोरी से ओटीटी में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह दर्शकों को भावनात्मक सफर पर ले जाएंगी।
अपने डेब्यू को लेकर शिवांगी ने कहा, ''ऐसे कई रोंगटे खड़े कर देने वाले क्षण हैं, जो दर्शकों को भावुक कर देंगे।मैं एक इमोशनल इंसान हूं और इसीलिए कहानी से जल्दी जुड़ जाती हूं।''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। मुझे लगता है कि हर कलाकार को कभी न कभी वह जरूर मिलता है, जिसका वह हकदार होता है। मैंने इस वेब शो को निवेदिता बसु के कारण चुना है,क्याेंकि मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी।''
यह शो एक कपल के प्रेम कहानी के साथ उनके दिल टूटने तक के सफर के इर्द-गिर्द घूमता है।
शिवांगी ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि यह एक सुखद एहसास है या दुखद, लेकिन आपकी आंखों से आंसू जरूर निकलेंगे। एक भी सीन में आप अपनी आंखें नहीं झपका पाएंगे। यह शो अतरंगी पर स्ट्रीम होगा।
ये भी पढ़ें : Sunny Deol की फिल्म Lahore 1947 में नजर आएगा Mirzapur का ये सितारा, नाम सुनते ही हो जाएंगे हैरान
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 09:46 IST