अपडेटेड 23 January 2025 at 15:40 IST

बमन ईरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ प्राइम वीडियो पर फरवरी में आएगी

अभिनेता बमन ईरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। प्राइम वीडियो ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।

'The Mehta Boys' screened at Indian Film Festival Germany | Image: IANS

अभिनेता बमन ईरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द मेहता ब्वॉयज’ सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। प्राइम वीडियो ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। ईरानी ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता लेखक अलेक्जेंडर डिनेलारिस के साथ मिलकर इसे लिखा है और इसका निर्माण भी किया है। यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है।

ईरानी ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘द मेहता ब्वॉयज’ का निर्माण करना एक बेहद संतोषजनक यात्रा रही है। इस फिल्म ने मुझे एक नया रचनात्मक रास्ता तलाशने का मौका दिया।’’ इस फिल्म में अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी और पूजा सरूप भी नजर आएंगे।

‘द मेहता ब्वॉयज’ का निर्माण चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले ईरानी, ​​दानेश ईरानी, ​​विकेश भूटानी और शुजात सौदागर द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें- 'देखो इंजॉय करो, अच्छा समय बार-बार नहीं आता...', Nimrat Kaur ने बताया 'लंचबॉक्स' के सेट पर क्या हुआ था?


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 23 January 2025 at 15:40 IST