अपडेटेड 25 May 2023 at 21:13 IST
Arshad Warsi स्टारर ‘Asur 2’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकेंगे सीरीज
अरशद वारसी की सीरीज ‘Asur’ का दूसरा सीजन जून की पहली तारीख को रिलीज हो रहा है। मेकर्स ने सीरीज का एक टीजर जारी किया है।
Asur 2 Release Date: अरशद वारसी स्टारर सीरीज ‘असुर’ साल 2020 में रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। यह एक माइथोलॉजिकल थ्रीलर सीरीज है, जिसकी कहानी साइंस, धर्म और क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। फैंस पिछले काफी समय से इस सीरीज के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
मेकर्स ने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ओनी सेन के निर्देशन में बनी यह सीरीज 1 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जियो सिनेमाज पर दर्शक इसे मुफ्त में देख सकते हैं। शुक्रवार, 26 मई को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
असुर 2 का टीजर रिलीज
सीरीज के रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही मेकर्स ने एक टीजर भी रिलीज किया है। जहां पहला सीजन खत्म हुआ था, उसी के आगे इस सीजन की कहानी दिखाई जाएगी। दूसरे सीजन का टीजर काफी दमदार है। साइंस और धर्म का कॉन्सेप्ट इस सीजन में भी नजर आने वाला है।
अरशद वारसी इस सीरीज में सीबीआई अधिकारी धनंजय राजपूत की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं बरुन सोबती एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट बने हैं। एक शख्स जो खुद को असुर बताता है, वह कई हत्याएं करता है और उसी की गुत्थी सुलझाने की कोशिश धनंजय राजपूत करता है। पहले सीजन के अंतिम एपिसोड में धनंजय राजपूत को सस्पेंड कर कर दिया जाता है।
संजय दत्त के साथ फिल्म में नजर आएंगे अरशद वारसी
अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा अनुप्रिया गोएंका, अमेय वाघ, रिद्धी डोगरा, गौरव अरोड़ा और विशेष बंसल भी सीरीज में लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं। अरशद वारसी के इसके अलावा एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह संजय दत्त के साथ नजर आएंगे। मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दोबारा देखने के लिए भी फैंस उत्सुक हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 25 May 2023 at 21:12 IST