अपडेटेड 20 January 2025 at 21:06 IST

‘स्वीट ड्रीम्स' में अपने किरदार पर एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने खुलकर की बात, कहा- कहानी से लोग खुद को जोड़ेंगे

विक्टर मुखर्जी के निर्देशन में तैयार ‘स्वीट ड्रीम्स’ सपनों की दुनिया से जुड़े दो अजनबियों की कहानी है, जो 24 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Mithila Palkar 'Sweet Dreams' | Image: Instagram

Actress Mithila Palkar: अपकमिंग फिल्म ‘स्वीट ड्रीम्स’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेत्री मिथिला पालकर ने अपने किरदार 'दीया' के बारे में प्रशंसकों को बताया कि वह महत्वाकांक्षी है और सामान्य जीवन से कुछ अधिक पाने की चाह रखती है। विक्टर मुखर्जी के निर्देशन में तैयार ‘स्वीट ड्रीम्स’ सपनों की दुनिया से जुड़े दो अजनबियों की कहानी है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए मिथिला पालकर ने कहा, “दीया की कहानी ऐसी है जिसे कई लोग आसानी से खुद के साथ जोड़ पाएंगे। वह थोड़ा उलझनों में रहती है और महत्वाकांक्षी है। वह कुछ पाने की चाह रखती है। केनी के साथ उसके सपने केवल रोमांस की वजह से नहीं जुड़े हैं।"

उन्होंने कहा, "मेरे लिए इस फिल्म की शूटिंग एक भावनात्मक सफर की तरह थी और मुझे उम्मीद है कि ट्रेलर दर्शकों को उस जादू की झलक देगा जिसे हमने बनाने की कोशिश की है। विक्टर सर की दूरदर्शिता और अमोल जैसे शानदार सह-कलाकार के बिना यह संभव नहीं हो सकता था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म के साथ हमें उम्मीद है कि हम अपनी फिल्म की मदद से काफी आगे बढ़ने में सफल होंगे।

फिल्म में अमोल पाराशर, मेयांग चांग और सौरसेनी मैत्रा भी अहम रोल में हैं। मुकुंद सूर्यवंशी, शुभम शिरुले, देव अरिजीत और आकाशदीप सेनगुप्ता की प्रतिभाशाली टीम द्वारा तैयार फिल्म का साउंडट्रैक, मनमौजी और आनंद से भरा है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अमोल पाराशर ने कहा, "केनी एक ऐसा किरदार है जो अपने अतीत और मार्मिक संबंध की संभावना के बीच फंसा हुआ है। इस किरदार को निभाना गहरा और संतोषजनक अनुभव था। ट्रेलर दिखाता है कि कैसे 'स्वीट ड्रीम्स' वास्तविकता को काल्पनिकता के साथ खूबसूरती से जोड़ता है। मुझे खुशी है कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, जहां मैं व्यक्तिगत रूप से अपने जीवन के साथ समानताएं खींच सकता था और एक प्रतिभाशाली सह-कलाकार मिथिला पालकर के साथ ऐसा कर रहा हूं।"

निर्देशक विक्टर मुखर्जी ने कहा, "स्वीट ड्रीम्स सिर्फ एक प्रेम कहानी से कहीं बढ़कर है। यह शानदार यात्रा है, जो असाधारण संभावनाओं को तलाशती है, जबकि अक्सर वर्तमान की सुंदरता को अनदेखा कर देती है। फिल्म के जरिए मैं दर्शकों को फिल्म के शानदार, लेकिन जमीनी लहजे का स्वाद चखाना चाहता था। मैं इस बात से रोमांचित हूं कि मिथिला और अमोल ने केनी और दीया के किरदार को शानदार अंदाज में निभाया है। उम्मीद करता हूं कि दर्शक इसका आनंद लेंगे।" 'स्वीट ड्रीम्स' 24 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor: 'बंद करो, अकेला छोड़ दो...', सैफ पर हमले के बाद किस पर फूटा करीना कपूर का गुस्सा? हाथ जोड़कर की ये अपील

 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 January 2025 at 21:06 IST