अपडेटेड 16 February 2024 at 20:41 IST
Aarya डायरेक्टर राम माधवानी ने कहा- मैं अपने काम से दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचना चाहता हूं
Aarya के नए सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने वाले निर्देशक राम माधवानी ने कहा कि वह विश्वभर के दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं।
Ram Madhvani On All Over World Audiences: 'आर्या' के नए सीजन के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने वाले निर्देशक राम माधवानी ने कहा कि वह विश्वभर के दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास करते हैं, और शो उसी दिशा में एक कदम है।
अंतर्राष्ट्रीय एमी नॉमिनेटेड सीरीज में अभिनेत्री सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में हैं। जो एक स्वतंत्र महिला है। वह अपने परिवार की रक्षा के लिए अपनी पूरी ताकत लगाती है। वह अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए माफिया गिरोह में शामिल हो जाती है।
राम ने अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को आकर्षित करने के अपने दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए आईएएनएस को बताया, ''मैं उस तरह का फिल्म निर्माता बनना चाहता हूं जो न सिर्फ भारतीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जाना जाए। मैं सिर्फ अपने दर्शकों से ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों से बात करना चाहता हूं।''
उन्हाेंने कहा, ''मैं हिंदी फिल्मों, यूरोपीय फिल्मों और अन्य भाषाओं की फिल्मों के बीच पला-बढ़ा हूं, इसलिए यह मेरे सिस्टम का एक हिस्सा रहा है। मैं दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचना चाहता हूं। मैंने अपने विज्ञापन करियर में ऐसा किया है और आर्या के लिए एमी नामांकन और 'नीरजा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे लिए उस दिशा में उठाए गए कदम हैं।
'आर्या अंतिम वार' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 20:41 IST