अपडेटेड 18 May 2024 at 19:26 IST

Viral: एग्जाम में पूछा- 'बहुवचन किसे कहते हैं?', छात्र ने दिया ऐसा जवाब; आंसर शीट देख छूटी सबकी हंसी

Viral: बच्चे ने परीक्षा में आए सवालों का ऐसा जवाब दिया, जिसे देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आंसर शीट देख यह पता चल रहा है कि बच्चे ने दिमाग तो काफी लगाया।

Follow :  
×

Share


छात्र की वायरल आंसर शीट | Image: Instagram, Freepik

Student Funny Answers: आजकल के बच्चे बड़े ही तेज है। सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के शरारतों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसे देख हर किसी की हंसी छूट जाती हैं।

परीक्षा पास करना छोटे बच्चों के लिए बेहद मुश्किल काम होता है। कभी-कभी एग्जाम पास करने के लिए छात्र ऐसे ऐसे जवाब लिख आंसर शीट में लिख देते हैं, जिन्हें देख टीचर और शीट देखने वाले हर किसी का दिमाग घूम जाता है। ऐसे आंसर शीट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।

वायरल हुई टेढ़े जवाब वाली आंसर शीट 

ऐसी ही एक तस्वीर एक बच्चे की आंसर शीट की तस्वीर भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं। एक बच्चे ने परीक्षा में आए सवालों का ऐसा जवाब दिया, जिसे देख आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। आंसर शीट देख यह पता चल रहा है कि बच्चे ने दिमाग तो काफी लगाया।

वायरल हो रहा इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एग्जाम में पहला सवाल “संयुक्त व्यंजन क्या है?”, ये पूछा गया। इस पर छात्र ने ऐसा जवाब दिया जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। बच्चे ने जवाब में लिखा, “मटर पनीर और सभी मिश्रित सब्जियां संयुक्त व्यंजन हैं।”

एग्जाम में अगला प्रश्न ये था कि भूतकाल किसे कहते हैं? जिस पर छात्र ने लिखा, “जब भूत हमारे काल के रूप में सामने आता है, तो उसे भूतकाल कहा जाता है।” वहीं तीसरे सवाल यह किया गया, "बहुवचन क्या है?" इसके जवाब ने बच्चे ने लिखा, “ससुराल के वचन सुनने वाली बहु बहुवचन कहलाती है।”

टीचर ने मार्क्स भी दे दिए

ऐसे टेढ़े-मेड़े जवाब देने के बाद भी आंसर शीट चेक करने वाले टीचर ने बच्चे को 10 में से पांच अंक किए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि ये 5 नंबर तुम्हारे दिमाग के लिए बेटा।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

छात्र के इन मजेदार जवाब वाली आंसर शीट इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और इसे देख कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। सोशल मीडिया पर इस आंसर शीट पर लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "देखो पढ़ाई के हिसाब से तो मार्क्स टीचर को ही डिसाइड करने चाहिए कि दे या न दें.. लेकिन बच्चे की क्रिएटिविटी का जवाब नहीं।" एक और यूजर ने लिखा, "क्या दिमाग लगाया है बच्चे ने।" हालांकि इस दौरान कई लोग टीचर और बच्चे की हैंडराइटिंग एक जैसी होने पर सवाल भी उठाते नजर आए और इसे फेक बताया। 

यह भी पढ़ें: सारा अली खान की हो चुकी है सगाई? जल्द करेंगी शादी! जानिए कौन होगा होने वाला दूल्हा?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 19:26 IST