अपडेटेड 11 April 2025 at 00:34 IST

'शर्म आनी चाहिए, मजाक बनाकर रख दिया है...', भोजपुरी गाने 'ड्रम में राजा' पर फूटा मनीषा रानी का गुस्सा

सौरभ हत्याकांड में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम पर भोजपुरी गाना बना दिया गया है। अब 'बिग बॉस' फेम मनीषा रानी ने इस गाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

Manisha Rani | Image: X

Manisha Rani on Blue Drum Song: मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उसे ब्लू ड्रम में भरकर सील कर दिया। इसके बाद से ही नीले ड्रम को लेकर देश में दहशत है। अब इस हत्याकांड में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम पर भोजपुरी गाना बना दिया गया है जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हालांकि इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। 'बिग बॉस' फेम मनीषा रानी ने इस गाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।  

जाहिर है कि बिहार की मनीषा रानी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अब उन्होंने हाल ही में मेरठ मर्डर केस पर बात की। उन्होंने एक वीाडियो शेयर करते हुए कहा कि भोजपुरी में ये गाना सौरभ हत्याकांड से प्रेरित होकर बनाया गया है। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। यहां किसी की जान जा चुकी है। यह इतना गंभीर विषय है और आप लोगों ने इसे मजाक बनाकर रख दिया है।

कंटेंट क्रिएटर्स पर भड़कीं मनीषा रानी

उन्होंने आगे गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मेरठ मर्डर केस के बाद सोशल मीडिया पर मैंने बहुत सारे कॉन्टेंट देखे जो ड्रम के साथ फनी वीडियो बना रहे हैं। कोई मर गया, कुछ हो गया और वो ट्रेंड कर रहा है तो आप उस पर वीाडियो बनाएंगे? उन्होंने कहा कि कभी खुद को उस जगह पर रख कर देखिए जिसने अपने बेटे को इसमें खो दिया। उनके परिवार को यह सब देखकर कैसा महसूस होता होगा। कभी सोचा है इस बारे में... सिर्फ चंद लाइक्स, व्यूज और वायरल होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील  करते हुए कहा कि इस तरह के कंटेंट बनाने वाले सभी चैनल बैन कर दिए जाएं। साथ ही लोगों से अच्छे कंटेंट को सपोर्ट करने की अपील की।

किस भोजपुरी गाने पर छिड़ी बहस?

जिस भोजपुरी गाने पर बहस छिड़ी हुई है उसका टाइटल है 'ड्रम में राजा'। गाने की थीम उस ब्लू ड्रम पर बेस्ड है जिसमें सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने उसका शव हत्या के बाद छुपा दिया था। अब इसी गाने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। उनका कहना है कि इस तरह की जघन्य घटना को गाने का विषय बनाना बेहद शर्मनाक है। कई अन्य यूजर्स का कहना है कि इस गाने के जरिये मर्डर जैसे गंभीर अपराध का मजाक उड़ाया गया है। साथ ही सस्ती पॉपुलैरिटी पाने की कोशिश की गई है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई कड़ी नाराजगी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस गाने की क्लिप वायरल हो रही है। इस पर लोग अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि ये फनी है। एक और यूजर ने लिखा- इस तरह किसी की मौत का मजाक बनाना पूरी तरह से निंदनीय है। एक अन्य यूजर ने लिखा- 'बिल्कुल घृणित, दयनीय और घृणित! क्या एक युवक की जघन्य हत्या से पैसे कमाने का यही तरीका है?' वहीं अन्य यूजर्स ने गाने को बैन करने और मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

क्या है सौरभ हत्याकांड?

यह पूरा मामला यूपी के मेरठ का है जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर लंदन में एक बेकरी में काम करने वाले सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने सौरभ के शव के टुकड़े कर उसे एक नीले ड्रम में भर दिया और फिर उसे सीमेंट से सील कर दिया ताकि बदबू न फैले और किसी को शक न हो। इस घटना के खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी भी फैल गई। इसी के बाद से ब्लू ड्रम को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है।

बता दें कि फिलहाल सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्कान प्रेग्नेंट है।

यह भी पढ़ें: 'तोहके काट के ड्राम में राजा...', भोजपुरी गायकों ने मेरठ सौरभ हत्याकांड पर बन डाला गाना तो नेटिजंस का फूटा गुस्सा- बैन करो

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 April 2025 at 00:06 IST