अपडेटेड 8 May 2023 at 22:09 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम Harshad Chopda ने Pranali Rathod संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर लंबे समय से फैंस कयास लगा रहे हैं कि Harshad Chopda और Pranali Rathod कहीं असल में भी प्यार में तो नहीं पड़ गए हैं। हालांकि, अब खुद हर्षद चोपड़ा ने प्रणाली संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।
Harshad Chopda and Pranali Rathod Dating Rumours: टेलीविजन का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' साल 2009 से लोगों का भरपूर मनोरंजन करता चला आ रहा है। इस सीरियल के स्टार्स सिर्फ शो ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस शो में अब तक दिखाई गई कई जोड़ियों का नाम आपस में जोड़ा जा चुका है। फिलहाल सीरियल का तीसरा सीजन चल रहा है जिसमें अभिमन्यु यानी हर्षद चोपड़ा और अक्षरा का किरदार प्रणाली राठौड़ निभा रही हैं। इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है। इसी के चलते दोनों को लेकर काफी समय से डेटिंग की अफवाह चल रही है, जिस पर अब एक्टर ने खुलकर बात की है।
दरअसल, हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद की जाती है। दोनों की केमिस्ट्री सीरियल में इतनी दमदार है कि लोगों को लगता है कि ये दोनों रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लंबे समय से फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों स्टार्स कहीं असल में भी प्यार में तो नहीं पड़ गए हैं। हालांकि, अब खुद हर्षद चोपड़ा ने प्रणाली संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।
Harshad Chopda ने Pranali संग डेटिंग की अफवाहों पर कही ये बात
Harshad Chopda ने Pranali Rathod संग अपनी डेटिंग की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। हाल ही में टेलीचक्कर संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'ऐसा कुछ भी नहीं है। इस वक्त हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और जो ट्रॉफी हमने इंडियन टेली अवॉर्ड्स में जीता है, वो सबूत है कि हमें अपने काम पर और ध्यान देना है।' बता दें कि Harshad और Pranali भले ही रिलेशनशिप में न हो लेकिन दोनों बहुत अच्छे दोस्त जरूर हैं। प्रणाली ने कुछ समय पहले ही कहा था कि वह हर्षद की क्लोज फ्रेंड हैं।
यह भी पढ़ें... Exclusive: ‘The Kerala Story’ के विरोधियों को मेकर्स ने दिया संदेश, कहा- ‘फिल्म देखने के बाद मांगेंगे माफी’
टाइम-जंप के कारण शो में कई कास्ट के हुए बदलाव
आपको बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है साल 2009 से टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। लगातार टाइम-जंप के कारण शो में कई कास्ट के बदलाव हुए हैं। हर्षद चोपड़ा मौजूदा समय में डॉक्टर अभिमन्यु बिड़ला की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं प्रणाली राठौड़ अक्षरा गोयनका शर्मा की भूमिका निभा रही हैं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 May 2023 at 22:04 IST