अपडेटेड 11 August 2024 at 22:48 IST

'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने मनाया अपनी नानी का 85वां जन्मदिन, शेयर की झलक

अभिनेत्री अदिति भाटिया ने रविवार को अपनी नानी का 85वां जन्मदिन मनाया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक शेयर की, जो दिल छूने वाली थी।

85 साल की नानी का बर्थडे | Image: IANS

Aditi Bhatia Grandmother Birthday: अभिनेत्री अदिति भाटिया ने रविवार को अपनी नानी का 85वां जन्मदिन मनाया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक शेयर की, जो दिल छूने वाली थी। अदिति भाटिया के इंस्टाग्राम पर 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस खास अवसर पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दादी का जन्मदिन मनाती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में अदिति ब्लैक हॉल्टर नेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं और वह अपनी 'नानी' को गले लगाती नजर आ रही हैंं। इसमें केक और अदिति के प्यारे दोस्तों की झलक भी देखी जा सकती है। इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया, “हमारी नानी कल 85 साल की हो गईं।” 24 वर्षीय अदिति को शो 'ये है मोहब्बतें' में रूही भल्ला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो का निर्माण एकता कपूर ने 'बालाजी टेलीफिल्म्स' के तहत किया था और इसमें करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और रूहानिका धवन ने काम किया था। अदिति 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'टशन-ए-इश्क' जैसे शो का हिस्सा रही हैं।

अदिति फिल्म 'विवाह' में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने युवा पूनम की भूमिका निभाई थी। उनके इस किरदार को काफी तारीफ मिली थी। सूरज आर. बड़जात्या द्वारा लिखित और निर्देशित 2006 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे। इसके साथ ही इसमें अनुपम खेर, आलोक नाथ, सीमा बिस्वास, समीर सोनी और लता सभरवाल की भी भूमिका थी।

अदिति भाटिया 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'द ट्रेन', 'चांस पे डांस' और 'सरगोशियां' जैसी फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रह चुकी हैं। अदिति ने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा', 'कॉमेडी सर्कस' और 'खतरा खतरा खतरा' में भी काम किया है। 

यह भी पढ़ें… टाइगर की इस बात पर गर्व करते हैं जैकी श्रॉफ, बोले- हर पिता चाहता है...

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 22:48 IST