अपडेटेड 8 November 2024 at 21:58 IST
पत्नी बेटी के साथ पार्क में गई... घर आई तो मच गई चीख पुकार, एक्टर नितिन कुमार सुसाइड केस में खुलासा
एक टेलीविजन अभिनेता ने यहां पश्चिमी उपनगर गोरेगांव स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Nitin Chauhan Passes Away: एक टेलीविजन अभिनेता ने यहां पश्चिमी उपनगर गोरेगांव स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता नितिन कुमार सत्यपाल सिंह बुधवार को यशोधम इलाके में अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटके पाए गए।
उन्होंने बताया कि सिंह पिछले कुछ वर्षों से अवसाद से पीड़ित थे क्योंकि उन्हें टेलीविजन और फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। उन्होंने बताया कि वह इस स्थिति के लिए उपचार भी करा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि सिंह की पत्नी अपनी बेटी को एक पार्क में ले गई थी और लौटने पर उसने फ्लैट को अंदर से बंद पाया तथा उसे सिंह की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि वह किसी तरह अपने फ्लैट के अंदर जाने में सफल रही जहां सिंह फंदे से लटके हुए मिले। अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें… परिवार संग छुट्टियां मनाने निकलीं Deepika Padukone
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 November 2024 at 21:58 IST