अपडेटेड 29 April 2024 at 14:40 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: वो लड़ाई जिसके बाद शो से निकाल दी गई थीं हिना खान, क्या शिवांगी थीं वजह?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस शो से सबसे पहले हिना खान जुड़ी थीं जिन्हें लेकर अब निर्माता राजन शाही ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

हिना खान, शिवांगी जोशी | Image: screengrab from show

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भारतीय टीवी इंडस्ट्री के सबसे सफल और लोकप्रिय सीरियल में से एक है। ये शो लगभग बीते 15 सालों से टीवी पर चल रहा है और आज भी अच्छी TRP हासिल कर रहा है। इस शो से सबसे पहले हिना खान जुड़ी थीं जिन्हें लेकर अब निर्माता राजन शाही ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों मुख्य कलाकार शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर निकालने के कारण सुर्खियों में बना हुआ था। अब मेकर ने एक और बयान देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने खुलासा किया कि हिना ने शो नहीं छोड़ा था, बल्कि उन्हें निकाला गया था।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाली गई थीं हिना खान

राजन शाही ने हाल ही में टेली टॉक को दिए एक इंटरव्यू में शो से लीड किरदारों को निकाले जाने पर खुलकर बात की। इसी बातचीत के दौरान उन्होंने शो में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान को निकालने पर भी बात की। पहले तो उन्होंने छह साल तक काम करने वाली हिना की मेहनत को खूब सराहा, फिर ये भी बताया कि आखिर ऐसा क्या हो गया था कि उन्हें शो से अलग होना पड़ा।

राजन शाही ने खुलासा किया कि उनके और हिना के बीच काफी दिक्कतें आने लगी थीं। एक्ट्रेस शो में लीप आने से खुश नहीं थीं। अब उनकी बेटी नायरा का रोल करने वाली शिवांगी जोशी को ज्यादा लाइमलाइट मिलने लगी थी और वह उनके किरदार से निराश थीं। राजन ने कहा कि ‘हिना को लग रहा था कि शिवांगी के रोल को ज्यादा अहमियत मिल रही है लेकिन ऐसा नहीं था। दोनों का स्क्रीन टाइम बराबर ही था’। 

हिना खान को क्यों निकाला गया बाहर?

निर्माता ने आगे दावा किया कि हिना ने स्क्रिप्ट में भी दखल देना शुरू कर दिया था जिसके बाद मामला बिगड़ने लगा। एक दिन उन्होंने कुछ लाइन्स बोलने से इनकार कर दिया जिसमें उन्हें नायरा के हक में बोलना था। उन्होंने शिवांगी के साथ शूट करने से मना कर दिया था। तब राजन ने हिना से कहा कि वह शूट करें या सेट छोड़कर चली जाएं। इसके बाद एक्ट्रेस अपने मेकअप रूम में चली गईं और पूरा दिन वहीं बैठी रहीं। 

उसके बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है। हालांकि, अगले दिन वो सेट पर आई थीं और मेकर्स से बातचीत भी की लेकिन उनसे कहा गया कि उनका शो से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है।

ये भी पढ़ेंः Saumya Tandon ने हॉस्पिटल से शेयर की फोटो, हाथ में लगी थी ड्रिप, सर्जरी के बाद दिया हेल्थ अपडेट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 April 2024 at 14:40 IST