अपडेटेड 22 May 2024 at 17:41 IST

किसकी हुई हत्या? 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में ड्राइविंग सीख रही प्रार्थना ने मारी दो लोगों को टक्कर

'पुष्पा इम्पॉसिबल' के अपकमिंग एपिसोड में, अपने पति चिराग (दर्शन गुर्जर) से ड्राइविंग सीख रही प्रार्थना (इंद्राक्षी कांजीलाल) सड़क पर चलते अश्विन (नवीन पंडिता) और भास्कर (विक्रम मेहता) को टक्कर मार देती है।

पुष्पा इम्पॉसिबल | Image: IANS

Pushpa Impossible: 'पुष्पा इम्पॉसिबल' के अपकमिंग एपिसोड में, अपने पति चिराग (दर्शन गुर्जर) से ड्राइविंग सीख रही प्रार्थना (इंद्राक्षी कांजीलाल) सड़क पर चलते अश्विन (नवीन पंडिता) और भास्कर (विक्रम मेहता) को टक्कर मार देती है। यह एक्सीडेंट कहानी में सस्पेंस लाता है, जिससे दर्शक अनुमान लगाने लगते हैं कि कौन मारा गया होगा।

प्रार्थना अस्पताल में भर्ती है और वह यह सोचकर सहमी हुई है कि शायद उसके हाथों किसी की हत्या हो गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस स्थिति से कैसे निपटेंगे।

अपकमिंग एपिसोड के बारे में बात करते हुए, इंद्राक्षी ने कहा, "शूटिंग के दौरान, एक एक्टर के रूप में मैं भावनाओं के बवंडर से गुजरी। इस एक्सीडेंट से प्रार्थना का ड्राइविंग सीखने का उत्साह डर, घबराहट और अविश्वास में बदल गया। हादसे ने उसे अंदर तक झकझोर दिया। सबसे बुरी बात यह है कि उसे लगता है कि ड्राइविंग सीखते हुए उसने किसी को मार डाला है।''

“आने वाले एपिसोड में जब सच्चाई सामने आएगी तो दर्शक भी चौंक जाएंगे। एक एक्टर के तौर पर ऐसे सीन शूट करना मुश्किल होता है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि समय सही है। आपको एक्शन कोरियोग्राफी के साथ तालमेल बिठाना होगा। यह शूटिंग का एक चुनौतीपूर्ण दिन था और यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अनुभव था।” 'पुष्पा इम्पॉसिबल' सोनी सब पर प्रसारित होता है। 

यह भी पढ़ें… Diabetes Tips: गर्मियों में मिलने वाले ये फल डायबिटीज मरीजों के लिए है जहर, बढ़ा सकता है मुश्किलें

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 22 May 2024 at 17:41 IST