अपडेटेड 31 March 2025 at 23:27 IST
कौन हैं ईशा साहा? इस बंगाली एक्ट्रेस पर लगा इंद्रनील-बरखा का घर तोड़ने का आरोप, 15 साल बाद हुआ तलाक
Ishaa Saha: बरखा बिष्ट ने बताया कि इंद्रनील सेनगुप्ता ने उन्हें धोखा दिया था जिसकी वजह से उनका तलाक हुआ। इंद्रनील का नाम एक बंगाली एक्ट्रेस संग जोड़ा जाता है।
Ishaa Saha: इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) और बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) ने शादी के लगभग 15 सालों बाद तलाक ले लिया था। दोनों टीवी इंडस्ट्री के चहेते कपल थे लेकिन उनकी कहानी का अंत काफी दर्दनाक रहा। बरखा ने इंद्रनील पर बेवफाई का आरोप लगाया है। ऐसी अफवाहें हैं कि इंद्रनील एक बंगाली एक्ट्रेस ईशा साहा को डेट कर रहे हैं जिनकी वजह से ये शादी टूटी।
अब बरखा ने तलाक के सालों बाद सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में खुलासा किया है कि उन्होंने इंद्रनील के अफेयर का पता लगने पर भी दो साल तक शादी को बचाने की कोशिश की लेकिन आखिरकार एक्टर ही उन्हें छोड़कर चले गए। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि ईशा साहा हैं कौन जिन्हें बरखा और इंद्रनील के रिश्ते में ‘तीसरा इंसान’ बताया जा रहा है।
ईशा साहा संग “अफेयर” के कारण हुआ बरखा-इंद्रनील का तलाक?
ईशा साहा ने बंगाली टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर 2017 में फिल्मों की तरफ चली गईं। उन्होंने अनिंद्य चटर्जी की फिल्म ‘प्रोजापोती बिस्कुट’ में लीड रोल किया था। बाद में, उन्होंने 2016 में ‘झांझ लोबोंगो फूल’ शो में लोबोंगो के रोल से घर-घर लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने इंद्रनील के साथ ‘तारुलोतार भूत’ में साथ काम किया था जहां से दोनों के डेटिंग रूमर्स उड़ने लगे।
जब इंद्रनील सेनगुप्ता ने किया ‘अफेयर’ की खबरों पर रिएक्ट
उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि अपने प्रोजेक्ट ‘फेलुदा’ की शूटिंग के दौरान इंद्रनील को अक्सर ईशा के साथ वीडियो कॉल पर देखा जाता था। हालांकि, मीडिया से बातचीत में एक्टर इन अफवाहों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ये अफवाहें किसी तीसरे इंसान ने फैलाई है। केवल उन्हें पता है कि वो किससे बात करते हैं। उन्हें पसंद नहीं कि कोई उनकी निजी जिंदगी में दखल दे।
बाद में ईशा साहा ने भी इन रिलेशनशिप रूमर्स पर रिएक्ट किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सिंगल हैं और लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में गॉसिप नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वो रिलेशनशिप में होती, तो भी उसे पर्सनल रखतीं।
बरखा बिष्ट ने पति की बेवफाई पर की बात
बरखा बिष्ट ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इंद्रनील ही शादी खत्म करके गए थे। अगर चीजें एक्ट्रेस के हाथों में होती तो आज भी दोनों शादीशुदा होते। उन्होंने कहा- “चार सालों तक मैंने हमेशा महसूस किया कि अगर मैं हर चीज में कम होती तो शायद चीजें ठीक रहतीं। बेवफाई, धोखा देना, प्यार ना होना, ये सारी चीजें होती रहती हैं। ये एक चॉइस है। आप खुद बेवफाई और चीटिंग चुनते हो। फिर आप चुनते हो कि उसके बाद क्या करना है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:27 IST