अपडेटेड 3 June 2024 at 12:03 IST
जब संजीदा संग नाइट क्लब में लड़की ने की अश्लील हरकत, एक्ट्रेस हुईं हैरान, बोलीं-लड़कियां कम नहीं..
Sanjeeda Shaikh: मशहूर टीवी अदाकारा संजीदा शेख ने उस घटना को याद किया जब एक लड़की के हाथों उन्हें हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था। ये नाइट क्लब में हुआ था।
Sanjeeda Shaikh: संजीदा शेख इन दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से लोगों की तारीफें बटोर रही हैं। वह टीवी की दुनिया में पहले से ही एक मशहूर चेहरा थीं। अब उन्होंने बड़े पर्दे की तरफ भी रुख कर लिया है और इस समय ओटीटी पर धूम मचा रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए।
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए संजीदा शेख को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ा है। उन्होंने हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में बताया कि कैसे एक बार एक नाइट क्लब में एक महिला ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।
जब संजीदा शेख को नाइट क्लब में एक लड़की ने छेड़ा
मशहूर टीवी अदाकारा संजीदा शेख ने उस घटना को याद किया जब एक लड़की के हाथों उन्हें हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा था। संजीदा ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह एक नाइट क्लब में थीं जब एक महिला ने उनके ब्रेस्ट को छुआ जिसके बाद एक्ट्रेस शॉक में आ गई थीं।
संजीदा शेख के मुताबिक, “मुझे एक घटना याद आ रही है लेकिन ऐसा एक लड़की ने मेरे साथ किया था। मैं एक नाइट क्लब में थी। एक लड़की वहां से गुजर रही थी और उसने बस मेरे स्तन को छुआ और फिर चली गई। मैं तो काफी हैरान रह गई थी और सोच रही थी कि ये क्या हो गया। हम तो मर्दों के बारे में सुनते हैं कि वे आपको पीछे से छूते हैं और बदसलूकी करते हैं लेकिन लड़कियां कोई कम नहीं हैं”।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि इसका लड़का या लड़की से कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर कोई गलत रास्ते पर जा रहा है तो मतलब बस जा रहा है। जो गलत है वो गलत है और लोगों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
संजीदा शेख ने आमिर अली से तलाक पर भी की बात
इसी इंटरव्यू के दौरान संजीदा ने आमिर अली से तलाक लेने के बारे में बात की और इससे बाहर निकल पाने के लिए खुद को लकी बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उस बुरे दौर के वक्त उन्हें लगता था कि वह दुनिया की सबसे दुखी इंसान हैं लेकिन वह उससे बाहर निकल पाईं और कहा कि खुश रहना उनके लिए एक आशीर्वाद है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 10:16 IST