अपडेटेड 18 May 2025 at 07:26 IST
विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल! राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक तो खुशी से फूले नहीं समाए सिंगर, बोले- आप देश का गर्व...
'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल ने एक नया पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कर दिया है।
Rahul Vaidya Thanked Virat Kohli: सिंगर राहुल वैद्य ने पिछले महीने क्रिकेटर विराट कोहली पर तंज कसकर विवाद खड़ा कर दिया था जिसके बाद किंग कोहली के फैंस उन पर बरस पड़े थे। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने गलती से एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक तस्वीर लाइक कर दी थी। इसके बाद लोगों ने स्टार क्रिकेटर को इस कदर ट्रोल किया कि उनके सफाई देने की नौबत तक आ गई। उन्होंने क्लेरिफिकेशन देते हुए इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम पर दोष मढ़ा था। फिर क्या था, ताक में बैठे राहुल वैद्य इस मामले में कूद पड़े।
सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर कमेंट करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ दिनों तक एक के बाद एक कई पोस्ट किए जिसमें उन्होंने बताया कि किंग कोहली उन्हें ब्लॉक कर चुके हैं। उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कहा था कि इसमें विराट कोहली की कोई गलती नहीं है। ये सब इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम का किया-धरा है। इस बीच अब 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल ने एक नया पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कर दिया है।
‘अनब्लॉक करने के लिए थैक्यू विराट कोहली’
राहुल वैद्य ने एक पोस्ट शेयर करते हुए विराट कोहली की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने स्टार बल्लेबाज को देश का गर्व बताया। राहुल वैद्य ने पोस्ट में लिखा, 'थैक्यू विराट कोहली मुझे अनब्लॉक करने के लिए। आप अब तक के सबसे बेहतरीन बैट्समैन में से एक हैं। आप भारत का गर्व हो। जय हिंद। भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा खुश रखे।'
'मैं उससे भी बुरी बातें लिख सकता हूं लेकिन…'
उन्होंने आगे लिखा, 'साथ ही अपरिपक्व लोग जिन्होंने मेरी वाइफ और मेरी बहन के साथ दुर्व्यवहार किया, मेरी छोटी सी बच्ची की तस्वीरों को मॉर्फ किया और मुझे और मेरे प्रियजनों को गालियां दीं और अभी भी ऐसा करना जारी रखे हुए हैं। भगवान आप सभी को सद्बुद्धि दें। मैं भी आपको वही या उससे भी बुरी बातें लिख सकता हूं। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि इससे सिर्फ नकारात्मकता बढ़ेगी जो हमें कहीं नहीं ले जाएगी!'
कोहली के भाई को लेकर क्या बोले राहुल वैद्य?
उन्होंने अपनी पोस्ट में विराट कोहली के भाई के लिए लिखा, 'इसके अलावा विकास कोहली भाई आपने मुझे जो भी कहा मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे याद है कि आप मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर मुझसे मिले थे और आपने मेरी सिंगिंग के बारे में मुझसे जो अच्छी बातें कही थीं। सभी को प्यार और शांति।'
विकास कोहली ने राहुल पर निकाली थी भड़ास
बताते चलें कि राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर कटाक्ष करने के साथ-साथ उनके चाहनेवालों पर भी कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली के फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं। इस पर विराट कोहली ने भले ही कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने क्रिकेटर के सपोर्ट में सिंगर की टिप्पणी की तीखी आलोचना की थी।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 07:23 IST