अपडेटेड 18 October 2022 at 23:41 IST
Vaishali Thakkar Suicide Notes: 'मैं छोड़ रही हूं मां....' वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट को पढ़कर आंख में आ जाएंगे आंसू
Vaishali Thakkar Suicide Notes: सीरीयल 'ससुराल सिमर का' की अंजली और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की संजना की मौत की गुत्ती उलझती जा रही है। लगातार कई सवाल सामने आ रहे हैं।
Vaishali Thakkar Suicide Notes: सीरीयल 'ससुराल सिमर का' की अंजली और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की संजना की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। लगातार कई सवाल सामने आ रहे हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे कि क्या वैशाली ठक्कर को उसका पूर्व बॉयफ्रेड ब्लैकमेल कर रहा था...? या फिर वैशाली को राहुल शारीरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहा था...? राहुल वैशाली की शादी नहीं होने दे रहा था...? राहुल के पास ऐसा क्या था जो वो वैशाली को ब्लैकमेल कर रहा था...? 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होने वाली थी... शादी से पहले एक्स बॉयफ्रेंड राहुल ने ऐसा क्या किया जो वैशाली ने खुदकुशी कर ली?
इसे भी पढ़ें- Himachal Election: बीजेपी CEC की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, उम्मीदवारों के नाम तय होने की संभावना
वैशाली ने सुसाइड नोट में कई खुलासे किए
टीवी एक्ट्रेस वैशाली के सुसाइड नोट का एक और पन्ना आया सामने, जिसमें टीवी एक्ट्रेस ने लिखा कि "मां, पापा बस ना अब..बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं खुद के लिए सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया, मैं बता भी नहीं सकती...किस तरह मेरा शोषण किया। इमोशनली और फिजिकली अपमानित किया। उसने कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा उसने वही किया। अब किससे लड़ू जाकर ? मैंने ही उसे इतना अपना मान लिया था कि उसने तो मुझे अपने आप से ही पराया कर दिया। मैं मितेश और मेरे रिश्ते से खुश हुई थी पर उसने उसे भी तोड़ दिया थक गई हूं। मुझे अब और कुछ नहीं चाहिए । राहुल और जिन लोगों ने मेरी लाइफ बर्बाद की...उन्हें कर्मों की सजा मिलेगी। राहुल की पत्नी दिशा सच्चाई जानती थी, फिर भी मुझे गलत बोलती रही क्योंकि उसे सिर्फ अपना घर बचाना था । राहुल ने इस बात का फायदा उठाया। मैं उसे सजा तो नहीं दे सकी। उम्मीद है कानून और ऊपरवाला उसे सजा देगा। मैं मेरे पेरेंट्स को परेशान होते नहीं देख सकती । बेटी नहीं रहेगी तो उसकी परेशानियां भी नहीं रहेंगी । आई क्विट मां, आई लव यू पापा मां मैं माफी चाहती हूं कि मैं अच्छी बेटी नहीं थी । प्लीज, राहुल और फैमिली को सजा दिलवाना । राहुल-दिशा ने मुझे ढाई साल प्रताड़ित किया। वर्ना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम, खुश रहना। आई लव यू द मोस्ट मितेश को मेरी तरफ से सॉरी कहना । I Quit वैशाली ठक्कर। "
गौरतलब है कि मितेश वैशाली के मंगेतर थे, वहीं 20 अक्टूबर को दोनों शादी करने वाले थे. हालांकि उससे पहले वैशाली (Vaishali Takkar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 18 October 2022 at 23:38 IST