अपडेटेड 24 January 2026 at 12:48 IST

कटे-फटे नहीं, इस बार दिल वाली ड्रेस में दिखी उर्फी जावेद, वैलेंटाइन डे से पहले यूं बटोरी लाइमलाइट- VIDEO

हाल ही में उर्फी जावेद ने एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिससे उन्होंने फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस बार वो 'दिल टूटने' वाली अनोखी ड्रेस पहनकर सुर्खियों में आई हैं।

Uorfi Javed | Image: Instagram

Urfi Javed Viral Dress: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन को लेकर लाइमलाइट बटोरतीं हैं। उर्फी कभी बोरा, कभी फाइबर ऑप्टिक LED ड्रेस, तो कभी बिजली की तार... न जाने किन-किन चीजों से आउटफिट तैयार कर चुकी हैं। इसके लिए वो काफी ट्रोल भी होती रहती हैं। हालांकि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो अपना अंतरंगी फैशन और क्रिएटिविटी जारी रखे हुए हैं। उर्फी ने एक बार फिर अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स से हैरान कर दिया है।

हाल ही में उर्फी जावेद ने एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिससे उन्होंने फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस बार वो 'दिल टूटने' वाली अनोखी ड्रेस पहनकर सुर्खियों में आई हैं।

टूटे दिल वाली ड्रेस ने खींचा ध्यान

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी की ड्रेस पर बना दिल अचानक टूट जाता है। हालांकि कुछ देर बार जुड़कर फिर से पहले की तरह हो जाता है। कई लोगों ने उनके इस यूनिक फैशन की तारीफ की।

उर्फी ने वैलेंटाइन डे पर बनाई ड्रेस

उर्फी ने अपनी ड्रेस के बारे में पैपराजी को ब्रीफ किया। इसके बाद उन्होंने कहा, 'वैलेंटाइन डे आने वाला है, इसलिए ये ड्रेस है।' इस पर पैपराजी हूटिंग करने लगते हैं। इसके अलावा जब उर्फी पैपराजी को पोज दे रही होती हैं, तभी पीछे से एक्ट्रेस निया शर्मा आ जाती हैं। उर्फी की ड्रेस देख वो काफी शॉक्ड नजर आती हैं।

फैशन एक्सपेरिमेंट्स पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट

उर्फी की इस ड्रेस को देख नेटिजंस खुद को प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, 'ये सब सिर्फ उर्फी ही कर सकती है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूट लग रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऑल टाइम डीवा।' एक और यूजर ने तारीफ में लिखा, ' ये काम सिर्फ उर्फी की टेक्निकल टीम ही कर सकती है।' एक यूजर ने कहा, 'इसे मेट गाला में भेजो।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'शानदार ड्रेस है।'

उर्फी जावेद वर्कफ्रंट

बता दें कि अपनी इस क्रिएटिव ड्रेस में उर्फी 'स्पिट्सविला' के नए सीजन के सेट पर दिखाई दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो 'द 50' में नजर आएंगी। इससे पहले वो कई रियलिटी शोज का पार्ट रह चुकी हैं। इसमें 'फॉलो कर लो यार', 'एंगेज्ड रोका या धोखा' और 'ट्रेटर्स' शामिल है। 

यह भी पढ़ें: The 50 Contestants List: 50 कंटेस्टेंट्स के नाम हो गए फाइनल, इस खतरनाक खेल में होने वाला है बिग बॉस से भी बड़ा धमाका

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 12:48 IST