अपडेटेड 13 March 2024 at 11:39 IST

चाइल्ड एब्यूज, प्यार में धोखा, 15 की उम्र में सुसाइड की कोशिश.. टीवी की 'नागिन' की दर्दभरी कहानी

Seema Kapoor: सीमा कपूर को टेलीविजन इंडस्ट्री की पहली ‘नागिन’ कहा जाता है लेकिन उनकी निजी जिंदगी में कब जहर घुलने लगा, उन्हें पता ही नहीं चला।

सीमा कपूर | Image: @iamseemakapoor/X

Seema Kapoor: सीमा कपूर एक समय पर ‘टीवी की क्वीन’ मानी जाती थीं। 90 के दशक में उनका करियर टॉप पर था। उन्हें अपने डेब्यू शो ‘किस्मत’ से ही लोकप्रियता मिल गई थी जिसे रमेश सिप्पी ने बनाया था। अपने 35 साल के करियर में उन्होंने ‘कुरूक्षेत्र’, ‘हम साथ आठ हैं’, ‘हसरतें’ जैसे हिट शो किए और एक अच्छी खासी पहचान हासिल कर ली। हालांकि, उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब वह सुसाइड करने वाली थीं।

सीमा कपूर ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा था। उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री की पहली ‘नागिन’ कहा जाता है लेकिन उनकी निजी जिंदगी में कब जहर घुलने लगा, उन्हें पता ही नहीं चला। अब सालों बाद सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वह प्यार में धोखा खा चुकी हैं जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई थी।

प्यार में मिला धोखा, तो की आत्महत्या की कोशिश

सीमा कपूर ने लगभग तीन दशक तक बेमिसाल करियर एंजॉय किया। उनके आसपास उनके चाहनेवालों की भीड़ लगी रहती थी। फिर भी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में काफी तन्हा थीं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे उनके पार्टनर ने उनसे अपनी शादी का सच छुपाया था। 

हाल ही में सीमा कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन से उनके यूट्यूब शो पर बात की। उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे 15 साल की उम्र में उन्हें एक उद्योगपति से प्यार हो गया था लेकिन उस आदमी ने ये बात छुपा रखी थी कि वह पहले से ही शादीशुदा है। जब सीमा को सच पता चला तो वह बुरी तरह टूट गईं। इस बात का असर उनके ऊपर इस कदर पड़ा कि उन्होंने 15 की उम्र में आत्महत्या तक करने की कोशिश की। 

सीमा ने कहा कि उन्होंने मुट्ठियां भरकर टैबलेट खा ली थीं और अपनी पैट जूली को गले लगा लिया। फिर उन्हें याद आया कि उन्होंने अपने पिता को गुडबाय नहीं कहा है। रात के दो बजे वह अपने पिता को गुडबाय कहने गईं और वापस अपने रूम में आकर रोने लगीं और बेहोश हो गईं। फिर उनके पिता को अहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि सीमा ऐसे आती नहीं कभीं। वह तुरंत अपनी बेटी को अस्पताल ले गए और उनकी जान बचाई। 

सीमा कपूर का दर्दभरा बचपन

सीमा ने आगे बताया कि वह आदमी उनसे 20 साल बड़ा था। उसने केवल ये बताया था कि उसकी एक बेटी है लेकिन वह अपनी पत्नी को तलाक दे चुका है।

सीमा कपूर ने इंटरव्यू के दौरान अपने घर के माहौल के बारे में भी बताया। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनकी मां एक अमीर बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती थीं और उनमें बहुत अहंकार था। वह कभी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी बॉलीवुड में काम करे। अगर सीमा फिल्में करने की बात भी करती थीं तो वह उन्हें पीटती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह छह साल की थी तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे और वह अपनी मां के साथ रहती थीं।

सीमा ने दावा किया कि वह अपनी मां के बुरे व्यवहार से तंग आ चुकी थीं, इसलिए उन्होंने अपने पिता को बुलाया और उनके साथ रहने लगीं। उनके मुताबिक, अपनी मां के साथ उनका रिश्ता बेहद खराब हो चुका था। वह अक्सर सीमा के साथ मारपीट करती थीं। अपने माता-पिता की लड़ाई और मारपीट का सामना करने के कारण सीमा के लिए लोगों से अटैच होना मुश्किल हो गया था। यही कारण है कि वह बाद में किसी से इतना करीब नहीं आ पाईं। 

ये भी पढ़ेंः Shaitaan Day 5 BO: बॉक्स ऑफिस पर दिन पर दिन गिर रहे नंबर, फिर भी मेकर्स की बल्ले-बल्ले! जानिए क्यों

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 08:38 IST