अपडेटेड 30 July 2025 at 22:53 IST

Anusha Dandekar: 'मैं Bigg Boss के घर में कभी कदम नहीं रखूंगी', एक्ट्रेस ने क्यों कही ये बात?

Anusha Dandekar: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को लेकर 'बिग बॉस 19' में एंट्री की खबरें तेजी से वायरल हो रही थीं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह उस घर में कभी कदम नहीं रखेंगी।

Follow :  
×

Share


Anusha Dandekar | Image: Instagram

Anusha Dandekar: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को लेकर 'बिग बॉस 19' में एंट्री की खबरें तेजी से वायरल हो रही थीं। लेकिन अब इन अफवाहों पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सच्चाई को साफ कर दिया है। उन्होंने बताया है कि वह 'बिग बॉस'के घर में कभी कदम भी नहीं रखेंगी।

अनुषा दांडेकर ने बिग बॉस में जाने पर दी सफाई

अनुषा दांडेकर ने 'न्यूज 18' से बात करते ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा,'हर साल कोई न कोई कहता है कि मैं बिग बॉस में जा रही हूं। तो इस बार फिर से कह रही हूं - नहीं! कभी नहीं! मैं उस घर में कदम नहीं रखूंगी। कृपया इसे फैक्ट मानें।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शो के मेकर्स को उन्हें फ्री का प्रमोशन करने के लिए पैसे देने चाहिए। एक्ट्रेस का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हर साल उड़ती हैं अफवाहें

अनुषा से जब पूछा गया कि उनके इस शो में जानें की अफवाहें कैसे उड़ी, तो उन्होंने क्लियर किया कि येकोई पहली बार नहीं है जब उनके बिग बॉस में शामिल होने की खबरें उड़ रही हों। हर साल शो शुरू होने से पहले ऐसा ही होता है, जबकि उन्होंने कभी भी इस शो में हिस्सा लेने की इच्छा नहीं जताई। उन्होंने आगे बताया कि मेकर्स की तरफ से एक बार भी उन्हें कॉल नहीं आया है। उन्होंने ये भी कहा कि मेकर्स उनका नाम सिर्फ यूज करते हैं। अनुषा ने आगे कहा, ‘यह मेरी पर्सनल च्वाइस है कि मैं शो में नहीं जाना चाहती। मुझे लगता है जो लोग ये शो करते हैं वो काफी ताकतवर हैं। लेकिन मैं कभी इसमें इंट्रेस्टेड नहीं हूं।’

खतरों के खिलाड़ी पर एक्ट्रेस ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अनुष से जब 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह रोहित शेट्टी के शो को भी नहीं करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि वह जो कर रही हैं उसी से वो प्यार करती हैं। बता दें कि अनुषा ने हंटर के सीजन 2 से कमबैक किया है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'मुंबई मैटनी' से बॉलीवु़ड से डेब्यू किया था। इसके साथ उन्होंने साल 2014 में इंडिया की नेक्स्ट टॉप मॉडल शो को भी जज किया था। 

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: दूसरे सीजन का आगाज आपने देखा?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 22:53 IST