अपडेटेड 13 July 2025 at 14:58 IST

‘बिग बॉस’ फेम कशिश कपूर के घर हुई चोरी, 4 लाख रुपये लेकर फरार हुआ नौकर, FIR दर्ज

Kashish Kapoor: 'बिग बॉस 18' फेम एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर चोरी हो गई है। उन्होंने इसका आरोप अपने डोमेस्टिक हेल्प सचिन कुमार चौधरी पर लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

Kashish Kapoor | Image: instagram

Kashish Kapoor: ‘बिग बॉस 18’ फेम एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर चोरी हो गई है। उन्होंने इसका आरोप अपने डोमेस्टिक हेल्प सचिन कुमार चौधरी पर लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खबरों की माने तो, कशिश ने अंबोली पुलिस थाने में 9 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (मालिक के कब्जे वाली संपत्ति की क्लर्क या नौकर द्वारा चोरी) के तहत चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

कशिश कपूर के घर से उनके नौकर ने कथित तौर पर साढ़े चार लाख रुपये की चोरी की है और अब वो फरार है। कशिश कपूर मूल रूप से बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं लेकिन फिलहाल मुंबई में न्यू अंबिवली सोसाइटी में रहती हैं। 

‘बिग बॉस 18’ फेम एक्ट्रेस कशिश कपूर के घर हुई चोरी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, FIR में लिखा है कि सचिन कुमार चौधरी पिछले पांच महीनों से कशिश कपूर के घर काम कर रहा था। वह हर दिन सुबह 11:30 बजे काम पर आता, सारे काम निपटाता और दोपहर 1 बजे तक चला जाता था।

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने 6 जुलाई को अपनी अलमारी के एक दराज में सात लाख रुपये का कैश रखा था। उन्हें होमटाउन में अपनी मां को पैसे भेजने थे। जब 9 जुलाई को पैसे लेने के लिए उन्होंने दराज खोला तो उसमें केवल 2.5 लाख रुपये मिले। बाकी 4.5 लाख रुपये गायब थे। उन्होंने पूरी अलमारी खंगाली, लेकिन पैसे कहीं नहीं मिले।

50 हजार रुपये फेंककर फरार हुआ नौकर

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि जब उन्होंने घर में काम कर रहे अपने नौकर सचिन कुमार से पैसों के बारे में पूछा तो वो काफी डरा हुआ लग रहा था। कशिश ने उसकी जेब चेक करने की कोशिश की लेकिन वो मना करने लगा। फिर उसने 50 हजार रुपये निकाले, घर के अंदर फेंके और रफूचक्कर हो गया। तभी कशिश को पता लगा कि पैसे सचिन ने ही चुराए हैं।

एक्ट्रेस ने तुरंत अंबोली पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने सचिन कुमार के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः बिछड़े तो जी ना पाएंगे... मालिक से जुदा होकर डिप्रेशन में चला गया Chimpanzee, दोबारा मिला तो गले लिपटकर रोया, इमोशनल VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 14:58 IST