अपडेटेड 31 January 2026 at 08:20 IST
The 50 Eviction Update: लवकेश के बाद 'द 50' में फिर हुआ शॉकिंग एविक्शन, अब इस हसीना का शो से कटा पत्ता
The 50 Eviction Update: 'द 50' शो से लवकेश कटारिया के एविक्शन की खबर आई थी। इसके बाद अब दूसरा एलिमिनेश भी हो गया है। इस बार फिर से बिग बॉस की एक हसीना शो से आउट हो गई है।
The 50 Eviction Update: मच अवेटेड रियलिटी शो 'द 50' अपने दमदार फॉर्मेट और बड़े चेहरों की मौजूदगी की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, यूट्यूब स्टार्स और टीवी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे शामिल हैं। इसी बीच शो को लेकर एक और बड़ी और चौंकाने वाली अपडेट सामने आई है, जहां एक और फेमस कंटेस्टेंट को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 19' की एक्स कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं।
लवकेश के बाद 'द 50' से बाहर हुईं नेहल चुडासमा
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम और मशहूर यूट्यूबर लवकेश कटारिया को शो से एविक्ट कर दिया गया है। अब इसी कड़ी में 'द 50' से एक और बड़ा नाम बाहर हो गया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस इंडिया विजेता और 'बिग बॉस 19' फेम नेहल चुडासमा का शो से सफर खत्म हो चुका है। उनके एविक्शन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। खबरों की मानें तो द 50 में हाल ही में एक टास्क कराया गया था, जिसमें तीन टीमें विजेता बनीं जबकि दो टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। नियमों के तहत, जीतने वाली टीमों के कैप्टन्स ने मिलकर हारने वाली दोनों टीमों से एक-एक कंटेस्टेंट को एविक्शन के लिए चुना। इस दौरान नेहल चुडासमा और नीलम गिरी का नाम सामने आया था।
वोटिंग में नेहल को मिला सबसे ज्यादा नुकसान
इसके बाद हुए वोटिंग प्रोसेस में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने नेहल चुडासमा के खिलाफ वोट किया। इसी वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। नेहल का एविक्शन दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग रहा, क्योंकि उन्हें गेम में मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा था।
कब और कहां देख सकते हैं 'द 50'
गौरतलब है कि रियलिटी शो 'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी को कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर होने वाला है। यह शो हर रात 9 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। 'द 50' में करीब 50 कंटेस्टेंट्स बिना किसी तय नियम के ‘लायन के महल’ में रहकर एक-दूसरे से मुकाबला करते नजर आएंगे। इस शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 08:20 IST