अपडेटेड 24 January 2026 at 09:52 IST

The 50 Contestants List: 50 कंटेस्टेंट्स के नाम हो गए फाइनल, इस खतरनाक खेल में होने वाला है बिग बॉस से भी बड़ा धमाका

The 50 Contestants List: शो ‘द 50’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसके 50 कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं कि लिस्ट में किसका किसका नाम शामिल है।

Follow :  
×

Share


The 50 reality show | Image: X

The 50 Contestants List: टीवी इंडस्ट्री में एक नया और अब तक का सबसे अलग रियलिटी शो दस्तक देने जा रहा है। कलर्स टीवी का अपकमिंग शो ‘द 50’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो का कॉन्सेप्ट पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगा, जहां 50 सेलेब्रिटीज़ को एक ही महल में बंद कर दिया जाएगा। यहां न तो तय टास्क होंगे और न ही कोई पक्के नियम, बल्कि पूरा खेल साइकोलॉजिकल सर्वाइवल और अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स पर आधारित होने वाला है।

क्या है ‘द 50’ शो का अनोखा कॉन्सेप्ट

‘द 50’ एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें 50 कंटेस्टेंट्स एक महल में साथ रहेंगे और कैश प्राइज के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। शो में दोस्ती, दुश्मनी, माइंड गेम्स और स्ट्रैटेजी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। मेकर्स का दावा है कि यह शो बिग बॉस से भी ज्यादा इंटेंस और अनप्रेडिक्टेबल होने वाला है।

सामने आए कंटेस्टेंट्स के नाम

शो को फराह खान होस्ट करेंगी और बता दें कि अब तक 30 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें टीवी स्टार्स, बिग बॉस के पुराने खिलाड़ी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और क्रिकेटर्स शामिल हैं। टीवी इंडस्ट्री से करण पटेल इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ से घर-घर में पहचान बनाई। उनके साथ उर्फी जावेद का बोल्ड अंदाज शो में अलग रंग भरेगा। बिग बॉस 16 के विनर शिव ठाकरे अपनी चुलबुली पर्सनालिटी के साथ वापसी कर रहे हैं, वहीं रियलिटी शोज के किंग कहे जाने वाले प्रिंस नरुला भी मैदान में उतरने को तैयार हैं।

टीवी क्वीन और बिग बॉस के स्टार्स

शो में उर्वशी ढोलकिया, रिद्धि डोगरा, शाइनी डोशी और मोनालिसा जैसी जानी-मानी टीवी एक्ट्रेसेस भी नजर आएंगी। बिग बॉस से जुड़े सितारों में अर्चना गौतम, दिव्या अग्रवाल, निखी तंबोली, प्रतीक सहजपाल और अंकिता लोखंडे के नाम शामिल हैं, जो अपनी स्ट्रैटेजी से खेल को और दिलचस्प बनाएंगे। सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग के दम पर शो में एंट्री करेंगे। इसके अलावा ओरी, कुशा कपिला, साबा आजाद, एमीवे बांताई और तान्या मित्तल जैसे नाम भी चर्चा में हैं। क्रिकेटर युवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा की मौजूदगी शो में पर्सनल ड्रामा का तड़का ला सकती है। इसके साथ ही श्रीशांत, बसीर अली, रजत दलाल, मृदुल, स्वेत तोमर, विक्रांत सिंह राजपूत, निशा रावल, अश्मित पटेल, किम शर्मा, जय भानुशाली, श्वेता तिवारी, इमरान खान, अंशुला कपूर और रुद्रा राणा भी लिस्ट का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

कब से शुरू हो सकता है शो

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द 50’ की शुरुआत फरवरी महीने में हो सकती है। फिलहाल दर्शकों की नजरें बाकी 20 कंटेस्टेंट्स के नामों पर टिकी हुई हैं। फैंस का मानना है कि यह शो टीवी रियलिटी की दुनिया में एक नया इतिहास रच सकता है।

यह भी पढ़ें: सनी देओल–वरुण धवन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर रचा इतिहास, बनी 2026 की पहली

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 09:52 IST